MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IPS Transfer: राज्य में एक साथ हुआ 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश 

Published:
12 आईपीएस अधिकारियों को नया पदभार सौंपा गया गया है। 39 राज्य पुलिस अफसरों का भी ट्रांसफर हुआ है। राज्यपाल ने फेरबदल को मंजूरी दी है। आइए जानें किसे कहाँ तैनात किया गया है? 
IPS Transfer: राज्य में एक साथ हुआ 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सरकार ने जारी किया आदेश 

त्रिपुरा में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ 12 आईपीएस समेत कुल 43 अधिकारियों का स्थानंतरण (IPS Transfer) हुआ है। डीआईजीपी, एसपी, असिस्टेंट एसपी समेत  कई पदों के प्रभाव में बदलाव देखा गया है। कई को एडिशनल चार्ज भी मिला है। सरकार ने शनिवार को तबादले और नियुक्ति का आदेश जारी किया है। राज्यपाल ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने का निर्देश दिया है।

कृष्णेन्दु चक्रवर्ती को प्रभारी आईजीपी (आंतरिक एवं सुरक्षा) त्रिपुरा पद नियुक्त किया गया है। साथ ही एसपी (एसबी) अगरतला का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आईपीएस अधिकारी संजय रॉय को डीआईजीपी, अपराध अगरतला के पद पर पदस्थ किया गया है। इससे पहले वह डीआईजीपी प्रशिक्षण सह निदेशक, केटीडीएस, पीटीए अगरतला के पद पर कार्यरत थे।

इन अधिकारियों को बनाया गया SDPO

आईपीएस अधिकारी राहुल बल्हारा को सीडीपीओ पानीसागर पद पर नियुक्त किया गया है। रोहन केशन को एसडीपीओ तेलियामूरा पद पर नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार एसडीपीओ, जिरानिया और विकास सेंथिया को एसडीपीओ बिशलगढ़ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा अमरपुर एसडीपीओ पद पर ग्रेट 2 टीपीएस अधिकारी निर्मन दास और एसडीपीओ उदयपुर पद पर दीपांजलि राय को नियुक्त किया गया है। अब  धर्मनगर एसडीपीओ टीपीएस जयंत कर्मकार और कैलाशहर एसडीपीओ  आईपीएस अधिकारी रघुल ए. होंगे।

इन आईपीएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी

विशाल कुमार को असिस्टेंट एसपी हेडक्वार्टर साउथ डिस्ट्रिक्ट के पद पर भेजा गया है। प्रबीर मजूमदार को DIGP (हेडक्वार्टर) अगरतलापुर के साथ प्रशिक्षण डीआईजीपी पद का अटरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। दिलीप रे को रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सुब्रत चक्रवर्ती के स्थान पर सरकार को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। तिमिर दास एसपी (एमटीएफ) अगरतला को कमांडेंट (BWHGBN) पद पर तैनात किया गया है। किसलय सिसोदिया को असिस्टेंट एसपी हेडक्वार्टर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पद की जिम्मेदारी मिली है।  वेंकटरमा को असिस्टेंट एसपी हेडक्वार्टर सेपहिजला जिला पद पर नियुक्त किया गया है।

यहाँ देखें आईपीएस और टीपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट 

Pdf (1)