IPS Transfer 2025: कर्नाटक सरकार में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने राज्यपाल के नाम पर 17 जनवरी शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के तहत नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे बैच 2003 के आईपीएस ऑफिसर एन सतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय-1 बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। वह बी.आर रविकांत गौड़ा स्थान ग्रहण करेंगे।
इन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी (Karnataka IPS Transfer Posting)
- बैच 2005 के आईपीएस ऑफिसर डॉ बी.आर रविकांत गौड़ा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय-1 बेंगलुरु को स्थानांतरित करके पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी रेंज, दावणगेरे के पद पर नियुक्त किया गया है।
- बैकज 2009 के आईपीएस ऑफिसर बी. रमेश को स्थानांतरित करके संयुक्त पुलिस आयुक्त, पूर्वी बेंगलुरु शहर के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी रेंज दावणगेरे के पद पर कार्यरत थे।