IPS Transfer 2025: बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ हुए 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट 

राज्य में एक साथ 27 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आदेश जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कहाँ और किस पद पर तैनात किया गया है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

IPS Transfer 2025: आंध्र प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फिर बदल देखने को मिला है। एक साथ 27 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। सरकार ने अफसरों को एक पद से हटाकर दूसरे पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

तबादले और नियुक्ति को लेकर राज्यपाल के नाम पर सामान्य प्रशासनिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत आईजीपी, एसपी, डीआईजी डीसीपी पदों के प्रभार में बदलाव किए गए हैं।

इन्हें बनाया गया डीसीपी विजयवाड़ा (IPS Transfer Posting News)

के.चक्रवर्ती को सीआईडी के एसपी पद पर रखा गया है। केजीवी सरिता, एसपी सीआईडी के पद से हटाकर डीसीपी विजयवाड़ा के पद पर नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार मीणा एडीजीपी, ऑपरेशन ग्रेहाउंड्स एवं ऑक्टोपस को स्थानांतरित करके एसएलपीआरबी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

जी पाला राजू, आईजीपी जो पोस्टिंग का इंतजार कर रह रहे थे उन्हें एफएसएल के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। एसीबी का आईजीपी या डायरेक्ट आर. जयलक्ष्मी को बनाया गया है। पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे बी राजा कुमारी को आईजीपी एपीएसपी बीएनएस. के पद पर नियुक्त किया गया है। पोस्टिंग के प्रतीक्षा कर रहे भी सत्य येसु बाबू को डीआईजी पीसीओ के पद पर तैनात किया गया है। वी हर्षवर्धन राजू को  तिरुपति एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची (Andhra Pradesh IPS Transfer)

Ghvt8vXasAAJsi1

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News