Wed, Dec 24, 2025

IPS Transfer: 29 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 15 जिलों के SP बदले, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Published:
राज्य सरकार ने 29 आईपीएस अधिकारियों के स्थानंतरण का आदेश जारी किया है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है?
IPS Transfer: 29 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 15 जिलों के SP बदले, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

IPS Transfer 2024: बिहार राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने 12 सितंबर गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिया है।  जिसके मुताबिक 29 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

औरंगाबाद, पूर्णिया, लखीसराय, कटिहार, जमुई,  गोपालगंज, नालंदा, समस्तीपुर, जमुई, रोहतास, नवादा, भोजपुर, बक्सर समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं। कई नगर पुलिस अधिक्ष को एसपी बनाया गया है। सभी अधिकारियों को नई पोस्टिंग सौंपी गई है। आइए जानें किसे किस पद पर नियुक्त किया गया है-

ये नगर पुलिस अधीक्षक बने एसपी (Transfer News Today)

मुजफ्फरपुर नगर पुलिस अधीक्षक  अवधेश दीक्षित को गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। नालंदा एसपी के पद पर पटना पूर्वी नगर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी को तैनात किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर मिस्टर राज को पुलिस अधीक्षक भोजपुर पद पर नियुक्त किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) पटना चंद्र प्रकाश को जमुई एसपी पद पर तैनात किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना अभिनव धीमान को नवादा पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को पुलिस अधीक्षक बक्सर के पद पर तैनात किया गया है।