Haryana IPS Transfer : हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नायब सिंह सैनी सरकार ने प्रदेश के आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें गुरुग्राम डीएसपी, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर और रोहतक के ADGP को बदला गया है।गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि हाल ही में हरियाणा पुलिस विभाग में भी फेरबदल किया गया था, इसमें 82 डीएसपी के तबादले किए गए थे।इससे पहले 47 एचसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।
Haryana IPS Transfer List
- रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार ।
- रेवाड़ी के एसपी गौरव को हटाकर डीसीपी गुड़गांव नियुक्त किया है।
- डॉक्टर अर्शदीप सिंह चावला को हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन,करनाल का डायरेक्टर ।
- अमिताभ सिंह ढिल्लों को हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो के डायरेक्टर
- सौरभ सिंह को एडीजीपी CPT&R भोंडसी ।
- सिबाश कबिराज को आईजीपी अंबाला रेंज।
- सतिंदर कुमार गुप्ता को कमिश्नर फरीदाबाद ।
- मयंक गुप्ता को एसपी रेवाड़ी ।