IPS Transfer: बड़ा फेरबदल, राज्य में हुआ 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 12 को मिला प्रमोशन, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

चार आईपीएस और 8 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला हुआ है। कई आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया गया है। आइए किसे कहाँ और किस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

IPS Transfer 2024: मेघालय पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में बदलाव हुआ है। इस संबंध में गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।  जिसके मुताबिक 12 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। वहीं 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसके कई मेघालय पुलिस सर्विस के 8 अफसरों का स्थानंतरण भी हुआ है।

सरकार ने जगपाल सिंह धानोआ, शैलेंद्र बमानिया, नमन कुमार, देवांश पांडे, ईशान गुप्ता, आईपीएस अधिकारी आशीष, धीरज यादव, हरि प्रशांत, विवेकानंद सिंह, सिल्वेस्टर नॉनगटंगर, जैरी एफके मारक,  जूबी जी मोमिन को प्रमोट कर दिया गया है। पदोन्नति का आदेश 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला (Meghalaya IPS Transfer)

  • सीआईडी के डीआईजी के पद पर आईपीएस डॉ राघवेंद्र कुमार एमजी को नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह तुरा डीआईजी (WR) के पद पर कार्यरत थे।
  • विवेक सिम, एआईजी, शिलॉन्ग को स्थानंतरित करके ईस्ट खासी हिल जिला, शिलॉन्ग, एसएसपी पद पर नियुक्त किया गया है।
  • मैक्सवेल बी सिम, ईस्ट वेस्ट खासी हिल जिला, मैरान, एसपी को एंटी फिल्ट्रेशन डायरेक्टरेट, शिलांग के एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।
  • गोल्डनबर्ट डी. खारवानलाँग, एसपी, दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स, मावकिरवाट को आतंकवाद निरोधी दस्ते, शीलोंग के एसपी पद पर नियुक्त किया गया है।

कई राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी (MPS Officers Transfer)

बानरापलाँग जिरवा, एमपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक री-भोई जिला नोंगपोह को दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिला मावकिरवाट के पुलिस अधीक्षक पद नियुक्त किया गया है। ग्रेफि वेबहुक लिंगदोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी खासी हिल्स जिला शिलांग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एल एंड ओ) शिलांग के पद पर नियुक्त किया गया है। हर्बर्ट पिनीयाड, डिप्टी कमांडेंट 4 एमएलपी बटालियन को पुलिस अधीक्षक एसबीआरबी शिलांग के पद पर तैनात किया गया है। अधिकारियों के स्थानंतरण की लिस्ट नीचे दी गई है- 

HPL_38_99_Pt_VI_152

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News