IRCTC Himachal Pradesh Tour : फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है, लोग अभी से ठंडी जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। जिनकी इस समय शादी हो रही हैं वो हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन सर्च कर रहे हैं। ऐसे में IRCTC का ये टूर प्लान उनके लिए मददगार साबित हो सकता है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
IRCTC Happy Himachal Tour
आईआरसीटीसी ने आज एक शानदार टूर अनाउंस किया है इसका नाम है हैप्पी हिमाचल “Happy Himachal”, ये टूर गर्मियों में जायेगा इसलिए यदि आपने अभी कहीं की टिकट बुकिंग नहीं कराई है तो आप इस टूर शेड्यूल को एक बार जरुर देखें, हो सकता है ये आपके हिसाब से बहुत सही हो।

18 अप्रैल को हैदराबाद से उड़ान भरेगा हवाई जहाज
IRCTC का हैप्पी हिमाचल टूर हैदराबाद से शुरू होगा, फ्लाइट 18 अप्रैल 2023 को उड़ान भरेगी । इस टूर में शिमला, मनाली और चंडीगढ़ डेस्टिनेशन कवर होंगे। इस टूर का किराया 42,300/- रुपये प्रति व्यक्ति (तीन वयस्क व्यक्ति) निर्धारित किया गया है। बच्चों का किराया अलग से लगेगा।
पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने की कीजिये प्लानिंग
यदि आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाना चाहते हैं तो आपको 44,200/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से रुपये खर्च करने होंगे यदि आप अकेले गर्मियों में ठंडी जगह का आनंद लेने चाहते हैं तो आपको 58,550/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। यात्रियों को फ्लाइट के कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी।
With #irctc ""Happy Himachal"" tour packages you can experience the best of adventure, honeymoon, holidaymaking and so much more. Book Today! https://t.co/sSzxy30JiZ@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 27, 2023