IRCTC : Indian Railways ने आज 226 ट्रेन रद्द की, यात्रा शुरू करने से पहले देख लें अपना टिकट

IRCTC Cancelled Trains Today :  भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये खबर जानना जरूरी है।  भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी (Indian Railways, IRCTC Updates) ने आज बुधवार 14 दिसंबर 2022 को 226 ट्रेनों को रद्द (IRCTC Train Cancelled Today 14 December 2022) किया है, रेलवे ने इसका कारण सर्दी, कोहरा, मेंटेनेंस और ऑपरेशनल बताया है। रद्द ट्रेनों के अलावा 21 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदले हैं और 20 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट किया है, रेलवे के 16 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया है जबकि 19 ट्रेन डाइवर्ट की गई हैं।

रद्द की गई ट्रेनों में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर, लोकल ट्रेन के अलावा, जन शताब्दी, गरीब रथ जैसी ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes अथवा NTES पर डिटेल देखें। यहाँ हम आपकी सुविधा के रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट (IRCTC Cancelled Train List Today) दे रहे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....