IRCTC ने बनाया लद्दाख का शानदार टूर पैकेज, यहाँ देखें अप्रैल से सितंबर तक का शेड्यूल
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इस बार जो टूर अनाउंस किया है उसका नाम हैं Ladakh With IRCTC , इस टूर का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है, ये टूर अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की अलग अलग तारीखों में जायेंगे।
IRCTC Ladakh Tour : आईआरसीटीसी ने गर्मियों के लिए टूर प्लानिंग शुरू कर दी है, आपकी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक और आनंददायक बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने लद्दाख का एक शानदार टूर प्लान बनाया है। इस टूर में आप अपने पूरे परिवार के साथ विकेशन पर जा सकते हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ हनीमून भी प्लान कर सकते हैं।
Ladakh With IRCTC Tour
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इस बार जो टूर अनाउंस किया है उसका नाम हैं Ladakh With IRCTC , इस टूर का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है, ये टूर अप्रैल, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की अलग अलग तारीखों में जायेंगे।
संबंधित खबरें -
पांच अलग अलग तारीखों में जायेगा टूर
लद्दाख टूर 6 रात 7 दिन का है और इसके लिए फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। IRCTC ने जो टूर शेड्यूल जारी किया है उसके हिसाब से पहला टूर 26 अप्रैल को शुरू होगा, दूसरा टूर 29 जून को शुरू होगा, तीसरा टूर 7 जुलाई को शुरू होगा, चौथा टूर 10 अगस्त को शुरू होगा और पांचवा टूर 9 सितंबर को शुरू होगा।
इतना होगा प्रति व्यक्ति किराया
यात्रियों को फ्लाइट के कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी उन्हें रुकने के लिए IRCTC ने तीन सितारा होटल में इंतजाम किये हैं, इस टूर का किराया 45,700/- रुपये प्रति व्यक्ति (तीन वयस्क व्यक्ति) निर्धारित किया गया है, यदि आप दो वयस्क व्यक्ति हैं यानि पति पत्नी हैं या आपका पार्टनर आपके साथ है तो आप दोनों को प्रति व्यक्ति 46,400/- रुपये देने होंगे वही आप यदि अकेले लद्दाख टूर पर जा रहे हैं तो आपको 52,400/- रुपये का टिकट लेना होगा। बच्चों के लिए अलग से टिकट लेना होगा।
ये डेस्टिनेशन होंगी कवर
लद्दाख विथ आईआरसीटीसी टूर में लेह, श्याम वैली, नुब्रा, टरटक, थेंग जीरो पॉइंट और पेंगोंग डेस्टिनेशन कवर होंगी, आप इन जगहों की नेचुरल ब्यूटी को नजदीक से देख सकेंगे और अपनी विकेशन एवं समर को अच्छे से इंजॉय कर सकेंगे। धयान रखिये हवाई जहाज में केवल 30 सीट हैं यानि आपको यदि इस टूर पर जाना है तो जल्दी से अपनी सीट बुक करानी होगी।
Tired of the same old vacation spots? Then it's time to head over to Ladakh! With its stunning mountain views, crystal clear lakes and vibrant culture, Ladakh is sure to give you an unforgettable experience.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 28, 2023