IRCTC की श्री रामायण यात्रा का नया शेड्यूल जारी, दिल्ली से नवंबर में जाएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन एक बार फिर भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को श्री रामायण यात्रा पर लेकर जाने वाली है। IRCTC ने ट्रेन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले श्री रामायण यात्रा 24 अगस्त को शुरू होने वाली थी जिसे रद्द कर दिया गया था।

भगवान श्री राम से जुड़े पवित्र स्थलों की सैर कराने के लिए IRCTC ने शुरू की श्री रामायण यात्रा का इंतजार धर्मप्रेमी और श्री राम में आस्था रखने वालों को है। पिछली ट्रेन निरस्त होने के बाद मायूस हुए श्रद्धालुओं को IRCTC ने एक बार फिर खुश होने का अवसर दिया है।

ये भी पढ़ें – Tata Tiago EV लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई सबसे सस्ती हैचबैक कार

IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Shri Ramayana Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train) के माध्यम से रामायण में वर्णित तीर्थ स्थलों पर लेकर आएगी। पहली यात्रा की सफलता के बाद अब IRCTC ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

ये है टूर शेड्यूल

IRCTC (IRCTC News) ने 18 दिन और 17 रात के इस स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) का किराया कम करते हुए 59,980/- रुपये प्रति व्यक्ति तय किया है पहले ये 73,500/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया था। किराये के और भी स्लॉट हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। इस टूर का लाभ LTC लेने वाले शासकीय कर्मचारी अधिकारी वाले भी उठा सकते हैं।

दिल्ली से शुरू होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

अब तय किये गए नए कार्यक्रम के मुताबिक IRCTC की श्री रामायण यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नई दिल्ली से 18 नवम्बर को शुरू होगी। नई दिल्ली से शुरू होकर ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम होती हुई वापस नई दिल्ली पर लौटेगी। यात्रियों को 3AC क्लास में यात्रा कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी लुढ़की, नहीं बदले सोने के भाव, देखें सराफा बाजार का हाल

इन स्टेशनों पर बोर्डिंग – डीबोर्डिंग की सुविधा

IRCTC ने इसके लिए बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर दी है वहीं डीबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी) , आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और  दिल्ली सफदरजंग स्टेशनों पर दी है।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों-पेंशनरों को नवरात्रि का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि, एरियर भी मिलेगा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

इन धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी

  • अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट पर पर्यटकों को ले जाया जायेगा ।
  • नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुण्डी का टूर होगा।
  • जनकपुर में श्री राम-जानकी मंदिर के दर्शन कराये जायेंगे।
  • सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर ले जाया जायेगा।
  • बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन होंगे।
  • वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती में पर्यटक शामिल होंगे और सीता संहिता स्थल देखेंगे।
  • प्रयागराज में ऋषि भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर के दर्शन होंगे।
  • श्रृंगवेरपुर में श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा दिखाया जायेगा।
  • चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर देखने को मिलेगा।
  • नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर का टूर होगा।
  • हम्पी में अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर पर पर्यटक जायेंगे।
  • रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी पर पर्यटकों को ले जाया जायेगा।
  • भद्राचलम में श्री सीताराम स्वामी मंदिर और अंजनी स्वामी मंदिर के दर्शन टूरिस्ट करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News