IRCTC Tour: क्या आप आने वाले समय में अयोध्या या फिर काशी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं? यदि आप भी इन तीर्थ क्षेत्रों की योजना रहे हैं तो आपके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है। दरअसल तीर्थ यात्रिओं आईआरसीटीसी ने एक शानदार पैकेज लांच किया है। जिसकी मदद से आप बड़े बड़े तीर्थ स्थल के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको ढेर सारी सुविधाएं भी इस पैकेज में मिल रही है।
पैकेज का नाम “Ayodhya – Kashi: Punya Kshetra Yatra”
दरअसल भारतीय रेलवे ने भारतीय गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से अयोध्या, काशी, पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी और प्रयागराज के लिए एक विशेष पर्यटन ट्रेन लॉन्च की है। जानकारी के अनुसार इस पैकेज का नाम “अयोध्या – काशी: पुण्य क्षेत्र यात्रा” है। दरअसल यह पैकेज 10 दिन और 9 रातों का होने वाला है और इसमें देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों जैसे पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा का अवसर मिलने वाला है। वहीं अगर ऐसे में आप भी यहां जाने का सोच रहे हैं तो आप भी आईआरसीटीसी के इस पैकेज पर नजर डाल सकते हैं।
कुल 10 दिन और 9 रातों की यात्रा:
जानकारी के अनुसार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ, आपको सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, समालकोट और विजयनगर से बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं यह पूरे पैकेज में कुल 10 दिन और 9 रातों का समावेश है। इसमें आपको स्लीपर, 3 एसी, और 2 एसी वागनों में सफर करने का विकल्प उपलब्ध है।
क्या क्या मिलेगी सुविधा:
वहीं इस यात्रा पैकेज में, यात्री अपनी पसंद के अनुसार एसी और नॉन-एसी रूम में ठहर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस पैकेज में सभी यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन प्रदान किया जाएगा।
कितना होगा इसका किराया:
जानकारी के अनुसार पैकेज में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड, और कंफर्ट क्लास के लिए अलग-अलग शुल्क होंगे, जैसे कि इकोनॉमी क्लास के लिए 16,525 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 25,980 रुपये, और कंफर्ट क्लास के लिए 33,955 रुपये प्रति व्यक्ति।