MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

IRCTC के इस टूर पैकेज से करिए अयोध्या के राम लला के दर्शन, रहने खाने से लेकर ट्रैवल की मिलेगी सुविधा

Written by:Ronak Namdev
क्या आप अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप IRCTC के टूर पैकेज को चुन सकते हैं क्योंकि इससे आपको अच्छी सुविधाएं मिलेगी और आपका सफर आरामदायक भी रहेगा। चलिए जानते हैं कि इसमें आपको कितना खर्च आएगा और क्या क्या सुविधाएं मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज से करिए अयोध्या के राम लला के दर्शन, रहने खाने से लेकर ट्रैवल की मिलेगी सुविधा

अक्सर लोग फैमिली के साथ मंदिर जाने का प्लान करते हैं कई लोग काशी मथुरा अयोध्या जैसी नगरी को चुनते हैं और फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और यात्रा करना चाहते हैं तो आप IRCTC के पैकेज पर नजर डाल सकते हैं। दरअसल IRCTC अयोध्या के लिए के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसकी मदद से आप सुविधाजनक तरीके से अपनी अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं।

चलिए हम आपको IRCTC के इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी दे रहे हैं। जिसे खास तौर पर अयोध्या के लिए ही बनाया गया है इस पैकेज से आप अयोध्या के दर्शन करने का प्लान कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। चलिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानिए क्या क्या सुविधाएं मिलेगी?

बता दें कि IRCTC का यह अयोध्या टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का होने वाला है। वहीं इस पैकेज का कोड NDR012 है। जानकारी दे दें कि इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा अयोध्या में आपको केब की सुविधाएं दी जाएगी। ऐसे में यह समझा जा सकता हैं कि आपको इस यात्रा में कोई भी ट्रैवल की परेशानी नहीं आएगी। और आपको यात्रा सुविधाजनक रहेगी। दरअसल अक्सर लोग यात्रा इसलिए ही नहीं करते हैं क्योंकि सफर के बड़ी दिक्कतें आती हैं और बार बार गाड़ियां बदलना पड़ती है। लेकिन इस यात्रा में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।

जानिए कितना आएगा इस पैकेज में खर्च?

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी पता कर सकते हैं बता दें कि इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत 19 जुलाई, 2025 को हो रही है। जानकारी दें दें कि इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। दरअसल IRCTC के इस टूर पैकेज में ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। आपको खाने से लेकर रहने का इंतजाम करने भी जरूरत नहीं है सब कुछ आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा। बता दें कि अकेले यात्रा करने पर आपको 16,020 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। जबकि अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करने वाले हैं तो बता दें कि इसपर प्रति व्यक्ति किराया 11,040 रुपये है वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 9,510 रुपये खर्च करने होंगे।