Dawood Ibrahim : लंबे समय से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम सामने नहीं आ रहा था। ऐसे में पता नहीं चल पा रहा था कि वह कहा है और क्या कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी हो गया है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
कोई उनकी जहर देकर मौत का दावा कर रहा है तो कोई फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत खराब होने की बात कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान में मीडिया ठप होने की खबर भी सामने आई है जिसे दाऊद इब्राहिम की ख़बरों से जोड़ा जा रहा है। आखिर दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें सच है या नहीं या फिर उन्हें कुछ और हुआ है उसके बारे में रिपोर्ट क्या कह रही है चलिए जानते हैं –
जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग रिपोर्ट में मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ उन्हें जहर दिए जाने की खबरें सोशल मीडिया से सामने आई है वहीं दूसरी ओर नई अपडेट में उन्हें फ़ूड प्वाइजनिंग होने का दावा किया जा रहा है।
दाउद को दिया गया जहर
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के कराची के जिस अस्पताल में दाऊद इब्राहिम पिछले कुछ समय से भर्ती थे और अपनी किडनी के गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे थे वहीं उन्हें किसी ने जहर दे दिया जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ये खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से ही पत्रकारों तक पहुंची है। हालांकि कई लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि यह खबर दाऊद को छुपाने के लिए फैलाई जा रही है।
इस खबर के बीच पाकिस्तान के कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी जैसे इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए की वजह कुछ और बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इंटरनेट सेवा इमरान खान की होने वाली वर्चुअल रैली की वजह से बंद की गई है। ताकि रैली में कुछ भी गड़बड़ ना हो सके।
फूड प्वाइजनिंग का चल रह इलाज
दूसरी लेटेस्ट रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन फूड प्वाइजनिंग हुआ है। जिस कारण उन्हें 102 डिग्री बुखार हुआ और कई बार उल्टियां भी हुई है। उन्हें ना तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ना ही जहर दिया गया है। ये भी खबर सामने आई है कि दाऊद इब्राहिम कराची स्थित अपने बंगले में है। उनके घर में ही वार्ड रूम बनाया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और उन पर निगरानी बनाएं हुए हैं। दरअसल, सुरक्षा के चलते दाऊद को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम को घर पर ही बुलाया गया है।
हालांकि इन दोनों ही ख़बरों की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी केयरटेकर पीएम अनवारुल हक काकर के एक एक्स पोस्ट का फर्जी स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर भारतीय जांच एजेंसियां और मुंबई पुलिस जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। इसी बीच ये भी जानकारी सामने आई है कि इसी महीने 27 दिसंबर के दिन दाऊदी इब्राहिम अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनके जन्मदिन की पार्टी में कई खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। जन्मदिन की पार्टी कराची में एक अज्ञात जगह पर आयोजित की जाने वाली है।