नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Raid) ने टैक्स चोरी की जांच के तहत चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे के भारत स्थित कई ऑफिस पर छापेमारी की है। मंगलवार को कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित ऑफिस पर छापे पड़े हैं।
यह भी पढ़े…इंदौर में मंत्री ने सुरक्षा छोड़ गार्ड को लगाया ऐसे काम पर की आ गए चर्चा में, जानिए पूरा मामला
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी, उसके भारतीय बिजनेसेज और विदेशी लेन-देन के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों को देखा और इस दौरान कुछ रिकॉर्ड जब्त भी किए गए हैं इस छापेमारी पर हुवावे ने कहा कि देश में सभी ऑपरेशन संचालन कानून का ‘दृढ़ता से अनुपालन’ कर रही है भारत में हमारे संचालन सभी कानूनों और विनियमों के अनुरूप हैं।