Sun, Dec 28, 2025

जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: PM Modi और सीएम भजनलाल ने जताया दुःख, किया मुआवजे का ऐलान

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुःख जताया है उन्होंने X पर लिखा, इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: PM Modi और सीएम भजनलाल ने जताया दुःख, किया मुआवजे का ऐलान

Jaipur gas tanker blast PM Modi expressed deep sorrow :जयपुर अजमेर हाईवे पर आज शुक्रवार सुबह सीएनजी गैस से भरे टैंकर में हुए ब्लास्ट ने लोगों का दिल दहला दिया, करीब साढ़े पांच बजे टर्न लेते समय एक ट्रक ने सीएनजी लेकर जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही धमाका हुआ और पूरा क्षेत्र आग की लपटों में घिर गया, धमाका इतना तेज था कि आवाज को 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया, घटना में 11 लोगों की मौत और 35 लोगों के झुलसने की खबर है जबकि 14 लोगों एक लापता बताये जा रहे हैं, घटना पर पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

हादसे की चपेट में एक सवारी बस भी आई ये बस उदयपुर के लेकसिटी ट्रैवेल्स की है। जानकारी के मुताबिक बस की बुकिंग के समय लिखे सवारियों के नंबर पर बस संचालक ने कॉल किए, 22 सवारियों से संपर्क हो गया है वे सकुशल हैं। 10 सवारियों के फोन नहीं लगे उनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है। उधर इस हादसे जयपुर का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में पहले सड़क खाली दिखाई दे रही है। इसके बाद एक ट्रक टर्न लेता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर धुएं की तरह गैस फैलती नजर आती है।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने घायलों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए  

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने X पर लिखा- जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

PM Modi ने जताया दुःख, मुआवजे का ऐलान किया  

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुःख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है, उन्होंने X पर लिखा- राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे,घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।