डेस्क रिपोर्ट। साल के आखरी दिन जम्मू में माता वैष्णो देवी में हुई भगदड़ में जहां कुछ लोगों की मौत हो गई वही कुछ लोग इस हादसे में घायल हो गये है जिनका अभी जम्मू के नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है, इस घटना में अभी भी सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कटरा के श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पर हुए दर्दनाक हादसे की जांच में जनता से मदद मांगी है।
यह भी पढ़े.. सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
रविवार को अधिकारियों ने अपील की है, कि हमने लोगों से उनके पास मौजूद इस हादसे से जुड़े वीडियो, फोटो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत मांगे हैं। साथ ही उस दिन हुए हादसे से जुड़े फैक्ट्स उपलब्ध कराने और जांच टीम के पास बयान दर्ज कराने का भी आग्रह किया है। मंदिर में अचानक मची भगदड़ के कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। घटना के वक़्त मौके पर मौजूद लोगों की माने तो CRPF की लाठीचार्ज इस घटना की वजह बनी, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।