Sat, Dec 27, 2025

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा, दिल्ली एयरपोर्ट को बताया खराब, ढाई घंटे जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट को बकवास एयरपोर्ट बताया है। उन्होंने पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर साझा किया। जानकारी के मुताबिक, जो फ्लाइट जम्मू-कश्मीर से दिल्ली रात 10:30 बजे पहुंचनी थी, वह सुबह 3:00 बजे के बाद पहुंची।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा, दिल्ली एयरपोर्ट को बताया खराब, ढाई घंटे जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे

शनिवार रात ट्रैफिक के चलते इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। फ्लाइट का निर्धारित समय रात 10:30 बजे था, लेकिन ट्रैफिक के कारण लैंड नहीं होने की स्थिति में कंट्रोल यूनिट ने इस फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया, जहां यह फ्लाइट 12:20 पर लैंड हुई। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी अपने-अपने परिवार के साथ मौजूद थे, लिहाज़ा इन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री जयपुर एयरपोर्ट पर लगभग ढाई घंटे तक दिल्ली उड़ान के लिए इंतजार करते रहे।

लंबे समय तक इंतजार करने के बाद उमर अब्दुल्ला का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि वह विनम्र होने के मूड में नहीं हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट को बताया बेहद खराब

उन्होंने पूरी घटनाक्रम को विस्तार से समझाया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है कि मैं दिल्ली सुबह 3:00 बजे के बाद ही पहुंचा हूं, तो बता दूं कि मैं श्रीनगर से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में शाम 9:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली पहुंचने में फ्लाइट को लगभग एक घंटा लगता है, यानी 10:30 बजे फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन ट्रैफिक की समस्या के चलते इस फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग न होने के कारण फ्लाइट करीब 2 घंटे तक आसमान में रही और 12:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची।

3 बजे बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी कि रात 2:15 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए फिर से फ्लाइट रवाना हुई, जिसके कारण मुझे दिल्ली आने में सुबह 3:00 बजे से भी ज्यादा वक्त लग गया। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला की नाराज़गी को लेकर बताया कि एयर ट्रैफिक की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था और यात्रियों को अपनी एयरलाइन से फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह भी जारी की गई थी। अब यह मामला चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर भी बहस चल रही है कि क्या उमर अब्दुल्ला द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट को बकवास बताना सही है या नहीं।