World’s Richest Man Jeff Bezos: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने अरबपति लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसमें अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। जेफ बेजोस ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया है। अब वो दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए है। वहीं इस लिस्ट में एलन मस्क दूसरे नंबर पर है।
बेजोस की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। यानि इस समय बेजोस की कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर की है। मंगलवार को आए इस इंडेक्स से पता चलता है कि पिछले साल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान।
एलन मस्क दूसरे नंबर पर
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के शेयरों में इस बार गिरावट आई है। जिस वजह से ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क दूसरे नंबर पर आ गए। मस्क की नेटवर्थ में17.6 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है। इस समय एलन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
लिस्ट में और कौन-कौन
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, तीसरे सबसे अमीर आदमी 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ अरनॉल्ट है। वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ179 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। तो माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक रहे बिल गेट्स के पास 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में शामिल है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 115 बिलियन यूएस डॉलर है। साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें नंबर पर हैं।