दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने Jeff Bezos, Elon Musk को पीछे छोड़ खिताब किया अपने नाम

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने जेफ बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बताया है। इसी के साथ बेजोस दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए है।

World’s Richest Man Jeff Bezos: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने अरबपति लोगों की लिस्ट जारी की है। जिसमें अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। जेफ बेजोस ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया है। अब वो दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए है। वहीं इस लिस्ट में एलन मस्क दूसरे नंबर पर है।

बेजोस की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। यानि इस समय बेजोस की कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर की है। मंगलवार को आए इस इंडेक्स से पता चलता है कि पिछले साल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान।

एलन मस्क दूसरे नंबर पर

टेस्ला के मालिक एलन मस्क के शेयरों में इस बार गिरावट आई है। जिस वजह से ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क दूसरे नंबर पर आ गए। मस्क की नेटवर्थ में17.6 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है। इस समय एलन मस्क की नेटवर्थ 198 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

लिस्ट में और कौन-कौन

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, तीसरे सबसे अमीर आदमी 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ अरनॉल्ट है। वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ179 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। तो माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक रहे बिल गेट्स के पास 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में शामिल है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 115 बिलियन यूएस डॉलर है। साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें नंबर पर हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News