IRCTC Royal Rajasthan Tour : शाही महलों और शौर्य गाथाओं वाले प्रदेश राजस्थान की मेहमाननवाजी दुनिया में प्रसिद्द है, “पधारो म्हारे देस” कहकर सभी को आमंत्रित करने वाला राजस्थान एक बार फिर आपको बुला रहा है, यदि आप राजस्थान की खूबसूरती, संस्कृति और शौर्य से रूबरू होना चाहते हैं तो ये मौका आपको IRCTC दे रहा हैं।
20 अक्टूबर को कोलकाता से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC ने एक शानदार टूर बनाया है इसका नाम भारत गौरव स्पेशल रॉयल राजस्थान टूर है। ये टूर भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन से 20 अक्टूबर को कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। टूर 11 रात 12 दिन का होगा।
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
इस टूर में पर्यटक अजमेर, उदयपुर, चित्तोड़गढ़, आबू रोड (माउन्ट आबू), जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर देख सकेंगे, इन शहरों के किलों की प्रसिद्धि दूर दूर तक है जिसे देखने दुनिया के अलग अलग देशों से पर्यटक राजस्थान पहुँचते हैं।
रेलवे ने इन स्टेशनों को बनाया बोर्डिंग, डी बोर्डिंग पॉइंट
यात्रियों को राजस्थान टूर पर लेकर जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए बोर्डिंग और डी बोर्डिंग रेलवे ने तय कर दिए हैं ये हैं कोलकाता, बंदेल जंक्शन, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, देहरी ओन सन, सासाराम और दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन।
इतना देना होगा प्रति व्यक्ति किराया
इस टूर के लिए ट्रेन 20 अक्टूबर को चलेगी , इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 20,650/- रुपये निर्धारित किया गया है, यदि आप भी इस टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाईट या फिर अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर जाइए और अपनी सीट जल्दी से रिजर्व करा लीजिये।
Join us on the Bharat Gaurav Special Royal Rajasthan Tour, where every moment is filled with excitement and wonder.
Book now on https://t.co/vaDVjnUwp7@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @EBSB_Edumin pic.twitter.com/hdKtYNMDz3
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 8, 2023