जेपी नड्डा ने अमित शाह से की मुलाकात, MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जल्दी भेजे जायेंगे पर्यवेक्षक, तय होगा CM का नाम

Atul Saxena
Updated on -
Amit Shah JP Nadda meeting

Assembly Election 2023 Result : कल 3 दिसंबर को घोषित चार राज्यों के चुनाव परिणामों में से तेलंगाना को छोड़कर तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शानदार जीत हासिल कर भाजपा ने सियासी पंडितों को सोचने पर मजबूर कर दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जोश भर दिया , अब इन तीनों राज्यों में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होना है जिसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कवायद शुरू कर दी है ।

केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक 

जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है , खबर है कि इस इस मुलाकात में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधायक दल की बैठक के लिए किन केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजा जायेगा इस पर चर्चा हुई है ।

तीनों राज्यों में CM के लिए ये नाम चर्चा में  

खबर है कि जल्दी ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान हो जायेगा और उनकी मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे और फिर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी, तीनों राज्यों में इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जहाँ तक मुख्यमंत्री की बात है तो मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया की चर्चा जयपुर से दिल्ली तक है लेकिन छत्तीसगढ़ में संशय है कि क्या भाजपा रमन सिंह को एक मौका और देगी या फिर कोई नया नाम सामने आएगा ?

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसा रहा है परिणाम 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 सीटों में से 163 सीटों जीती है यहाँ कांग्रेस को 63 सीटें मिली हैं और अन्य के खाते में 01 सीट गई है , राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ (एक प्रत्याशी के निधन के कारण एक  सीट का चूँ व्रोक दिया गया)  यहाँ भाजपा ने 115 सीटें जीती, कांग्रेस को 69 सीट मिलीं और अन्य के खाते में 15 सीट आईं, उधर छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से भाजपा ने 54 पर जीत दर्ज की , 35 सीट कांग्रेस ने जीतीं,  एक अन्य के खाते में गई।

विधायक चुनेंगे अपना नेता वही होगा CM

उधर मध्य प्रदेश में पार्टी ने सभी जीते हुए विधायकों को राजधानी भोपाल बुला लिया है, अधिकांश विधायक राजधानी पहुँच भी गए है शेष के आज शाम तक पहुँचने की उम्मीद है, भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आज रात बैठक संभव है इसकी तैयारी है लेकिन ये भी तय है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के पहुँचने पर ही बैठक होगी तो संभव है ये भी है कि बैठक कल या परसों हो।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News