जेपी नड्डा बनाए गए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष, राजनाथ ने किया ऐलान

jp-nadda-will-be-working-president-of-BJP-

नई दिल्ली। भारीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद इस पद पर जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने यह फैसला किया है कि जेपी नड्डा जी कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह जी के नेतृत्व में कई चुनाव जीते हैं। लेकिन उनके गृह मंत्री बनने के बाद उन्होंने खुद यह कहा कि वह इस स्थिति में नहीं है कि वह दो पदों को संभाल सकें। हालांकि, संसदीय बोर्ड चाहता था कि शाह अध्यक्ष बने रहें। जबतक संगठन के चुनाव नहीं हो जाते तबतक जेपी नड्डा प्रभास संभालेंगे। वहीं, शाह पद पर बने रहेंगे। 

जेपी नड्डा पूर्व एनजीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। जब तक अध्यक्ष पद का नाम तय नहीं हो जाता उन्हें शाह का साथ भी मिलता रहेगा। हालांकि, भाजपा संगठन का चुनाव दिसंबर में होना है। कयास लगाए जा रहे थे उससे पहले पार्टी जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा कर सकती है। लेकिन संसदीय बोर्ड के सदस्य चाहते थे कि शाह पद पर बने रहे। लेकिन शाह ने दोहरी जिम्मेदारी उठाने से मना करते हुए किसी दूसरे को यह पद देने के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद जेपी नड्डा का नाम कार्यकारी अध्यक्ष को तौर पर तय किया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News