17 मई 2025 को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को हिरासत में लिया। उनके साथ कैथल, पानीपत, नूंह और हिसार से पांच अन्य लोग भी पकड़े गए। इन पर भारत की संवेदनशील जानकारी, खासकर सैन्य ठिकानों और रणनीतिक स्थानों की डिटेल्स, पाकिस्तानी एजेंटों को देने का आरोप है।
ज्योति ने 2023 में दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी, जिसके बाद वे जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बनीं। ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ ट्रैवल व्लॉग्स बनाए। 2023 में कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा लेकर वे पाकिस्तान गईं, जहां उनकी मुलाकात दानिश के अलावा अन्य एजेंटों जैसे अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज से हुई। उन्होंने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एनक्रिप्टेड ऐप्स के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की।

ज्योति मल्होत्रा का जासूसी नेटवर्क और पाकिस्तान कनेक्शन
इस यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने भारत के सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारियां भेजीं और पाकिस्तान का सकारात्मक प्रचार करने की कोशिश की। पुलिस को शक है कि ज्योति का एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ निजी रिश्ता भी था, जिसके साथ वे इंडोनेशिया के बाली में छुट्टियां मनाने गईं। उनके फोन में कई कॉन्टैक्ट्स को “जट्ट रंधावा” जैसे फर्जी नामों से सेव किया गया था ताकि शक न हो। हिसार के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4, और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जासूसी नेटवर्क का दायरा और गिरफ्तारियां
यह जासूसी नेटवर्क हरियाणा और पंजाब में फैला था, जिसमें एजेंट, पैसे के लेन-देन करने वाले और सूचना देने वाले शामिल थे। ज्योति के अलावा जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें से दो अन्य सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क के और सदस्यों का पता लगाया जा सके। एक अन्य संदिग्ध, देवेंद्र सिंह ढिल्लन, को भी हाल ही में कैथल से गिरफ्तार किया गया था, जो करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था और वहां से सैन्य ठिकानों की तस्वीरें भेजता था। पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश को भी इस मामले में शामिल माना जा रहा है, और उसके खिलाफ जांच चल रही है। भारत-पाक तनाव, खासकर अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद, इस तरह की जासूसी गतिविधियों पर नजर और सख्त हो गई है। भारत ने हाल ही में अटारी बॉर्डर बंद किया और पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था।
जांच और आगे की कार्रवाई
हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति से पूछताछ जारी है ताकि उनके नेटवर्क और साझा की गई जानकारी का पूरा ब्योरा मिल सके। पुलिस उनके फोन और बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि पैसे के लेन-देन का पता लगाया जा सके। यह गिरफ्तारी हरियाणा में एक हफ्ते में तीसरी ऐसी घटना है, जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरे को दर्शाती है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग पर भी सवाल उठाए हैं। उनके चैनल पर पाकिस्तान यात्रा के वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वे वहां की संस्कृति का प्रचार करती दिखती हैं। जांच एजेंसियां अब यह देख रही हैं कि क्या उनके कंटेंट में कोई कोडेड मैसेज थे। यह मामला देश की सुरक्षा और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर नई बहस छेड़ सकता है।