डेस्क रिपोर्ट। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा भाई बताया है, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान का अंदरूनी रिश्ता क्या है, यानी अब पाकिस्तान और कांग्रेस का रिश्ता जगजाहिर है, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है।
भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला, पत्नी ने की शिकायत
दरअसल भाजपा का यह पलटवार नवजोत सिद्धू के उस बयान के बाद सामनें आ रहा है जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताया है। पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे सिद्धू ने बयान दिया है वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने के साथ ही सिद्धू ने कि भारत और पाकिस्तान की भाषा-संस्कृति को भी एक बताया है। इस दौरान सिद्धू ने दोनों देशों की बीच की सीमाएं खोलने की वकालत की है। उन्होंने ये भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार भी फिर से शुरू होना चाहिए। दोनों देशों में आस्था के स्थल भी खुलने चाहिए। पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मैं सकारात्मक सोच वाला आदमी हूं। मैं बड़े मुद्दों की, लोगों की खुशहाली की और 3 करोड़ पंजाबियों की बात करता हूं। सिद्धू के इसी बयान के बाद उन पर लगातार भाजपा आक्रामक बयानी हमला बोल रही है।