Karnataka assembly mla demands two free liquor bottles : देश में बिहार गुजरात सहित कई राज्य हैं जहाँ शराब बंदी है, मध्य प्रदेश में भी धार्मिक नगरों में पूर्ण शराब बंदी है वहीं कुछ राज्यों में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग नेता कर रहे हैं लेकिन कर्नाटक से आज एक विधायक ने विधानसभा में शराब पीने वालों को सप्ताह में दो बोतल मुफ्त शराब देने की मांग कर दी, उनका तर्क था कि जब आप महिलाओं को मुफ्त बिजली मुफ्त बस सेवा का लाभ दे सकते हैं तो पुरुषों को मुफ्त शराब दें।
कर्नाटक विधानसभा में आज उस समय अजीब स्थिति बन गई जन जेडीएस के विधायक एमटी कृष्णप्पा ने शराब पीने वालों के लिए सप्ताह में दो बोतल फ्री देने की मांग कर दी, उनकी इस मांग पर सदन में शोर शराबा शुरू हो गया, कांग्रेस ने इसका तीखा विरोध किया, ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और इसे लागू कीजिए, हम नहीं कर सकते , विधानसभा अध्यक्ष यू टी खादर ने कहा कि बिना दो बोतल दिए ही सरकार की हालत खराब है, अगर मुफ्त में शराब दी गई तो क्या होगा?

फ्री शराब की मांग पर JDS MLA ने दिया ये तर्क
दरअसल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से आबकारी राजस्व लक्ष्य को 36,500 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ करने पर एमटी कृष्णप्पा ने सवाल किया, उन्होंने पूछा ये पैसे कहां से आएंगे, इसके लिए सरकार को फिर से टैक्स बढ़ाना होगा, उन्होंने कहा आप महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये दे रहे हैं, मुफ्त बिजली, मुफ्त यात्रा दे रहे हैं , तो फिर उसी तरह शराब पीने वालों को हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त दी जाए।
महिलाओं को मुफ्त बिजली, फ्री बस सेवा तो पुरुषो को फ्री शराब दो
एमएलए कृष्णप्पा ने कहा महिलाओं को आप पैसे दे रहे हैं लेकिन पुरुषों को पैसे देना संभव नहीं है ना तो बस बोतल दे दो। ये हमारा ही पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस सेवा, फ्री बिजली महिलाओं को 2000 रुपये महीना दिया जा रहा है तो फिर सप्ताह में केवल दो बोतल शराब फ्री देने में क्या बुराई है? कॉपरेटिव सोसायटी के माध्यम से से ये किया जा सकता है।
जेडीएस विधायक की इस मांग पर सदन में बहुत बहस हुई, जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी उसमें व्यवधान होने लगा स्पीकर ने कहा यहाँ 224 में कितने से है जो शराब पीते हैं? कृष्णप्पा ने जवाब दिया कि बहुत से एमएलए शराब पीते हैं उन्होंने एक विधायक की तरफ इशारा करते हुए उनकी एक बार में पूरी बोतल ख़तम कर देने की आदत का जिक्र भी सदन में किया बहरहाल महिलाओं ने इस मांग का विरोध किया, कांग्रेस ने जेडीएस विधायक की मांग की ख़ारिज कर दिया