Karnataka Cabinet Expansion Today: आज कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है और आला कमान ने मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नाम तय कर दिए हैं। तकरीबन 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। कृष्ण बायरे गोड़ा, ईश्वर खंड्रे, वरिष्ठ नेता एच के पाटिल और दिनेश गुंडुराव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। लक्ष्मी हेब्बालकर कैबिनेट की अकेली महिला मंत्री होने वाली हैं।
आज Karnataka Cabinet Expansion
शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11:45 पर राज भवन में रखा गया है। हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने जिले में पावर इक्वेशन और जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए विधायकों का चयन किया है और लेटरहेड पर उनके नाम के आगे उनकी जाति भी लिखी गई है।
Karnataka cabinet expansion: 24 MLAs to be sworn in as ministers today
Read @ANI Story | https://t.co/o7ctKp7kkG#Karnataka #CabinetMinisters #SiddaramaiahCabinet #Congress #RahulGandhi #SoniaGandhi pic.twitter.com/DO7GeeJKp2
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2023
किस समुदाय से कौन
कांग्रेस ने विधायकों का जो चयन किया है उसमें से छह विधायक लिंगायत और 5 विधायक वोक्कालिगा समुदाय से हैं। एससी एसटी की संख्या भी 5 है और बैकवर्ड समुदाय से भी 5 लोगों का चयन किया गया है। एक नामधारी रेड्डी के साथ ब्राह्मण, जैन और मुस्लिम विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेगा।
नाटक के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 34 है और आज मंत्री मंडल के विस्तार के साथ ये संख्या पूरी हो जाएगी। 20 मई को सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और अन्य 8 मंत्री शपथ ले चुके हैं।