भक्तों के लिए 2 मई को खोले जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें कब प्रस्थान करेगी पंचमुखी डोली

हर साल केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं। इस साल 2 मई को धाम के कपाट खोले जाएंगे। आज महाशिवरात्रि के दिन इस तिथि की घोषणा की गई है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

हर साल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में दर्शनार्थी उत्तराखंड पहुंचते हैं। यह धाम ज्यादा दिनों तक भक्तों के लिए नहीं खुला रहता है क्योंकि यहां पर बर्फबारी होने लगती है, जिसकी वजह से कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस साल एक बार फिर भोले के भक्तों को केदारनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार है। जो लोग यात्रा पर जाना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर आई है क्योंकि कपाट खुलने की तारीख तय कर दी गई है।

26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर यह घोषणा की गई है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को सुबह 7 बजे शुभ लग्न पर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बता दें कि यह धाम पांच केंद्रों में प्रमुख और द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से 11 बार ज्योतिर्लिंग कहलाता है।

MP

कब खुलेंगे केदारनाथ के पट (Kedarnath)

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे वैशाख मास में मिथुन राशि और वृषभ लग्न के शुभ संयोग में विधि विधान से खोले जाएंगे। इसके पहले 27 अप्रैल को भैरवनाथ जी का पूजन अर्चन किया जाएगा। बाबा की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को उखीमठ से केदारनाथ धाम जाने के लिए निकलेगी।

पंचांग गणना के अनुसार तय हुई तिथि

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की यह तिथि यहां के रावल भीमाशंकर लिंग और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के पश्चात तय की गई है। यह तिथि ऊखीमठ में तय की गई। सबसे पहले यहां भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन शुरू हुई। यहां बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग लगाकर आरती की गई। इसके पश्चात कपाट खोले जाने की तिथि घोषित हुई।

फूलों से सजा ऊखीमठ

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को फूलों से भव्य रूप में सजाया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां पूजन अर्चन और दर्शन करने पहुंचे। एक तरफ भोलेनाथ के भजन कीर्तन चल रहे थे जिसमें भक्तों को भक्ति में डूबे देखा गया। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही पंचमुखी डोली के धाम के ओर प्रस्थान करने का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

कैसे जाएगी पंचमुखी डोली

  • बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली प्रस्थान से पहले 27 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजन अर्चन होगी।
  • 28 अप्रैल को उखीमठ से डोली प्रस्थान करेगी और इसका पहला पड़ाव गुप्त काशी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर होगा।
  • 29 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर से डोली निकालकर द्वितीय पड़ाव फाटा पहुंचेगी।
  • 30 अप्रैल को यह यहां से तृतीय पड़ाव गौरा देवी मंदिर और गौरीकुंड जाएगी।
  • 1 मई को केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम पहुंच जाएगी।
  • 2 मई को सुबह 7 बजे शुभ लग्न में यात्रियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News