Mon, Dec 29, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानी की शर्मनाक हरकत, भारत विरोधी नारे लगाकर किया तिरंगे का अपमान

Written by:Bhawna Choubey
Published:
ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब एक खालिस्तानी समर्थक ने उनकी कार के सामने आकर तिरंगा फाड़ दिया और भारत विरोधी नारे लगाए। इस घटनाक्रम ने भारतीय समुदाय में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानी की शर्मनाक हरकत, भारत विरोधी नारे लगाकर किया तिरंगे का अपमान

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) अपनी 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा पर हैं, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाक़ात की और लंदन के प्रतिष्ठित थिंक टैंक, चैथम हाउस में भारत का उदय और विश्व में भूमिका का विषय पर अपने विचार साझा किए। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुँचने से पहले ही वहाँ कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे, जो देश विरोधी नारे लगा रहे थे।

इतना ही नहीं जब विदेश मंत्री एस जयशंकर चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे, तब उन पर हमले की भी कोशिश की गई। इस घटना का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार के पास दौड़कर पहुँचता है और भारतीय झंडे को फाड़ देता है।

सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा आरोपी

मौक़े पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने झंडे का अपमान करने वाले व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया। आपको बता दें, जयशंकर 4-9 मार्च तक आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन में है, जहाँ वे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और अन्य अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करना है।

भारतीय समुदाय में गहरी नाराज़गी

इस घटना के बाद भारतीय समुदाय में गहरी नाराज़गी देखने को मिली है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही भारतीयों ने लंदन में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश सरकार से यह भी अपील की है कि जो लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे की कोई भी आगे इस तरह की शर्मनाक हरकत करने की कोशिश न करें।

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब खालिस्तानी तत्वों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियां विदेशों में की जा रही है। इससे पहले भी ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा इस तरह की घटनाएँ देखने को मिली है। इस तरह की घटनाओं में हर बार भारतीय राष्ट्रध्वज का अपमान करना, भारत विरोधी नारेबाज़ी करना, और तमाम प्रकार के हिंसक प्रदर्शन करना शामिल है। भारत सरकार हमेशा ही इन घटनाओं का विरोध करती आयी है, और इन देशों में इस पर सख़्त कार्रवाई की माँग की है।