Khaliya Top: भारत की इस जगह से दिखाई देते हैं सबसे खूबसूरत नजारे, ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए है बेस्ट

Diksha Bhanupriy
Published on -
Khaliya Top

Khaliya Top Uttrakhand: भारत का उत्तराखंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां पर कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आपने यहां की एक से बढ़कर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में सुना होगा और घूमने के लिए भी गए होंगे।

आज हम आपको यहां की एक खूबसूरत ट्रैकिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं जहां जाकर आप एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। इस ट्रैकिंग के दौरान आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे जो आपका मन लुभाते हुए नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि ये जगह कितनी खूबसूरत है और आपको यहां क्या क्या देखने को मिलेगा।

बहुत खूबसूरत है Khaliya Top

मुनस्यारी से 12 किलोमीटर दूर खालिया टॉप पर घूमने के लिए देश नहीं बल्कि दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। गर्मियों में देश भर से ट्रैकिंग का शौक रखने वाले ट्रैकर्स यहां पर पहुंचते हैं।

Khaliya Top

इस ट्रैक को पार करने के लिए पर्यटक को में जबरदस्त जुनून देखा जाता है। यहां सफर करने का अलग ही मजा है जो आपको यहां पहुंचने के बाद महसूस होगा। आपको बता दें कि ये जगह अल्पाइन घास का मैदान है, जो पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है यही वजह है कि लोगों को यह बहुत पसंद आता है।

एक दिन में चढ़ सकते हैं खलिया टॉप

ये जगह मुनस्यारी से ज्यादा दूर नहीं है इसलिए इसे 1 दिन में भी पार किया जा सकता है। हालांकि, ट्रैकर्स ज्यादा थकान महसूस ना हो और रास्ते में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े यह सोच कर इसे ब्रेक ले लेकर पार करते हैं। आप भी अपनी सुविधा के अनुसार इस ट्रैक को पार कर सकते हैं।

दिखेंगे ये आकर्षक नजारे

इस खूबसूरत बर्फीले ट्रैक को पार करते समय आपको नंदा देवी, नंदा कोट, पंचचुली, हरदेव और राजंभरा की खूबसूरत चोटियों को पास से देखने का अवसर मिलेगा जो आपकी पूरी ट्रिप को शानदार बना देने वाला है।

 

बर्फ से ढके हुए इन पहाड़ों को आप पास महसूस कर सकते हैं और इन पर चल भी सकते हैं। यहां पड़ने वाला पिथौरागढ़ भी सैलानियों के घूमने के लिए बहुत ही सुंदर और आकर्षक जगह है। आप यहां का दीदार भी कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे खलिया टॉप

आप सड़क मार्ग के जरिए खलिया टॉप जाना चाहते हैं तो दिल्ली से आपको 650 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। यहां से काठगोदाम रेलवे स्टेशन 250 किलोमीटर दूर है जहां पहुंचने के बाद आप बस से खलिया जा सकते हैं।

अगर आप ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन टनकपुर है। यह दूरी 263 किलोमीटर की है जिसे टैक्सी की सहायता से आसानी से तय किया जा सकता है।

आपको हवाई यात्रा के जरिए इस खूबसूरत जगह पर जाना है तो इसके लिए निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में बना हुआ है। यहां से मुनस्यारी की दूरी 300 किलोमीटर है, जिसे आपको टैक्सी या बस से पूरा करना होगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trekify (@trekify.in)

जानें का बेस्ट समय

मार्च से लेकर जून और सितंबर अक्टूबर का महीना इस जगह पर जाने के लिए बिल्कुल बेस्ट है क्योंकि इस दौरान यहां पर खूबसूरत प्राकृतिक वादियां नजर आती हैं। आप यहां पर जाएंगे तो आपको पाइन, देवदार, स्पूस, ओक्स ओर साइप्रस के जंगल देखने को मिलेंगे।

सबसे ज्यादा इस जगह पर बुरांश के लाल गुलाबी फूल देखने को मिलते हैं और यहां पर कई सारे पक्षियों और जानवरों के घर है, जिनका दीदार आपकी ट्रैकिंग में रोमांच को बढ़ा देगा। बसंत का लुत्फ उठाने के लिए ये समय यहां जाने के लिए बेस्ट है।

अगर आप भी अपनी गर्मियों का मौसम खूबसूरत पहाड़ियों की वादियों में बताना चाहते हैं तो खलिया टॉप आपके जाने के लिए बिल्कुल बेस्ट जगह ही। यहां प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर का आनंद आप एक साथ के सकेंगे और आपको नए जानवरों को जानने का मौका भी मिलेगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News