कल जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे खड़गे और राहुल, फारूक और महबूबा से करेंगे मुलाकात, गठबंधन को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा

Jammu-Kashmir: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कल यानी 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। आपको बता दें, इस दौरे के दौरान वे नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे।

rahul

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 21 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर जाएंगे। आपको बता दें, इस दौरे की पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है, उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे 21 और 22 अगस्त को जम्मू और श्रीनगर में महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी 21 और 22 अगस्त को जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठकों के लिए जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे।”

फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा से करेंगे मुलाकात

इतना ही नहीं यह भी पता चला है कि इस दौरे के दौरान दोनों ही नेता नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे और आगामी चुनाव में गठबंधन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। दोनों नेता की इस मुलाकात को चुनावी रणनीति के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।, खासकर तब जब जम्मू कश्मीर में राजनीतिक माहौल चुनावी सरगर्मी से भरपूर है।

10 साल बाद होगा पहला विधानसभा चुनाव

आपको बता दें, घाटी में आर्टिकल 370 हटाए जाने के 10 साल बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसे लेकर राजनीतिक दलों और जनता के बीच गहन चर्चा हो रही है। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव तीन चरणों में होंगे। अगर तारीख की बात की जाए, तो पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी और अंतिम चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। इन चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे

जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता है। इनमें से 42 लाख 62 हजार महिलाएं और 44 लाख 46 हजार पुरुष मतदाता शामिल है। पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच की उम्र वाले कुल 20.7 लाख युवा मतदाता है। मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए जम्मू कश्मीर की पार्टियों में सुरक्षा को लेकर निवेदन किया था। इसके बाद यह निर्णय लिया गया था की चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News