MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जानिए इन दिनों क्यों चर्चाओं में है महिला IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर भी है लाखों फॉलोअर्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
जानिए इन दिनों क्यों चर्चाओं में है महिला IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर भी है लाखों फॉलोअर्स

IAS Tina Dabi : राजस्थान की आईएएस ऑफिसर और जैसलमेर की बहुचर्चित जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उनके चर्चा का विषय कोई बयान या काम नहीं बल्कि उनके घर आने वाला नया नन्हा मेहमान है। जी हां टीना डाबी सितंबर में बच्चे को जन्म देने वाली है, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से मातृत्व अवकाश मांगा है, जिसके बाद से उनके गर्भवती होने की चर्चाएं मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है।

दरअसल, जैसलमेर कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी गर्भवती हैं और सितंबर माह में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। प्रेग्नेंसी को देखते हुए जैसलमेर की जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें जयपुर में फिलहाल नाॅन फील्ड पोस्टिंग दी जाए, उसके बाद वे आगामी दिनों में मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पर जाएंगी।वही कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर से जयपुर जाने की पूरी तैयारी कर ली है,घरेलू सामान भी पैक करके जयपुर भिजवा दिया है। आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना है। जब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आती, तब तक वो जैसलमेर कलेक्टर का काम करती रहेंगी।

कौन है टीना डाबी, जानिए परिवार-पति के बारें में

  1.  2015 बैच की टॉपर टीना डाबी राजस्थान की एक आईएएस ऑफिसर है, वर्तमान में वे जैसलमेर कलेक्टर के पद पर पदस्थ है। आईएएस टीना डाबी 9 नवंबर 1993 में एमपी के भोपाल में जन्म हुआ था, उन्होंने 2015 में यूपीएससी टॉप किया, जिसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी रहती है।
  2. आईएएस टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से MBBS किया है।दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी की ।
  3. प्रदीप से टीना की दूसरी शादी है, इससे पहले टीना ने IAS अतहर आमिर खान से शादी की थी ।साल 2015 यूपीएससी में दूसरे स्थान पर रहे कश्मीरी मूल के अतहर आमिर से टीना ने 2018 में शादी की थी, हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. यह शादी 2 साल में ही टूट गई।
  4. जिलाधिकारी टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
  5. आईएएस टीना डाबी के माता-पिता सरकारी अफसर रहे हैं। 2015 यूपीएससी परीक्षा की टॉपर टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक थे।टीना डाबी की मां मां हिमानी डाबी आईईएस (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस) में अफसर रही हैं।
  6. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी की मां हिमानी डाबी (Himani Dabi IES) मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल की टॉपर रह चुकी हैं, उन्होंने अपनी बेटियों को IAS बनाने के लिए VRS ले लिया था।
  7. टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी 2021 बैच की सरकारी अफसर हैं।साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी । LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार से हुई थी,आईएएस रिया डाबी से शादी के बाद उन्होंने राजस्थान कैडर में ट्रांसफर ले लिया था।

कितनी मिलती है सैलरी

आमतौर पर एक कलेक्टर की सैलरी करीब 2.5 लाख रुपये तक होती है। राजस्थान सरकार में जिला कलेक्टर की सैलरी 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक होती है। इससे पहले टीना डाबी वित्त विभाग में तैनात थीं, तब आईएएस टीना डाबी को 56100 रुपये सैलरी मिलती थी। टीना डाबी लाखों की सैलरी के अलावा इन्हें कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं। भारत सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर को सरकारी आवास और एक गाड़ी दी जाती है।उन्हें ड्राइवर और नौकर भी दिए जाते हैं। सरकारी आवास पर बगीचे के रख-रखाव के लिए माली और खाना बनाने के लिए कुक भी दिया जाता है।वही अन्य कामों के के लिए पर्सनल असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है।

जानिए IAS क्या चाहती है लड़का या लड़की?

  1. बीते दिनों पाक विस्थापित हिन्दुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।
  2. टीना डेजर्ट फेस्टिवल के आयोजन में किए गए कई नवाचार और देशी-विदेशी सैलानियों को आनंदित किया था।
    जैसलमेर में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और महिला शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ कई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दिसंबर माह से 3 माह के लिए एक विशेष अभियान भी आयोजित किया था, जिसके भी परिणाम काफी सकारात्मक रहे थे।