MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

भारतीय सेना के कर्नल और वायुसेना के विंग कमांडर को कितनी मिलती है सैलरी? भत्तों के अलावा क्या क्या दी जाती है सुविधाएं, जानें यहां

Written by:Pooja Khodani
भारतीय सेना के कर्नल को सैलरी के अलावा महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का लगभग 46% और अन्य भत्ते प्राप्त होते हैं। इसके अलावा उन्हें सरकारी आवास, वाहन, स्वास्थ्य सेवाएं और रिटायरमेंट लाभ भी मिलते हैं।
भारतीय सेना के कर्नल और वायुसेना के विंग कमांडर को  कितनी मिलती है सैलरी? भत्तों के अलावा क्या क्या दी जाती है सुविधाएं, जानें यहां

भारतीय सेना में ‘कर्नल’ एक प्रतिष्ठित रैंक और पोस्ट मानी जाती है। यह पद ब्रिगेडियर के ठीक नीचे आता है और मेजर जनरल से तीन स्तर नीचे होता है। सेना में अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार NDA या ऑफिसर्स ट्रेनिंग OTA अकादमी जैसी परीक्षाओं के ज़रिए भर्ती होते हैं।

इसकी शुरुआत लेफ्टिनेंट से होती है और फिर क्रमशः कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल के बाद प्रमोशन पाकर कर्नल बना जाता है। वही भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर का पद स्क्वाड्रन लीडर के बाद आता है । यह पोस्ट NDA, CDS या AFCAT जैसी परीक्षाओं से चयनित होकर कुछ वर्षों की सेवा और ट्रेनिंग के बाद हासिल होती है। NCC और मेटियोरोलॉजी कैंडिडेट्स की बिना लिखित परीक्षा दिए डायरेक्ट एंट्री होती है।वायुसेना में सर्वोच्च रैंक एयर चीफ मार्शल होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक कर्नल और विंग कमांडर को सैलरी कितनी मिलती है। सैलरी भत्तों के अलावा इन अफसरों को क्या क्या सुविधाएं दी जाती है।

कितनी मिलती है कर्नल को सैलरी

  • जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना में कर्नल रैंक पे लेवल-13 के अंतर्गत आती है।उनकी बेसिक सैलरी 1,30,600 से 2,15,900 रुपये प्रति महीने के बीच होती है। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे 15,500 रुपये प्रति माह, महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का लगभग 46% और अन्य भत्ते मिलते हैं।
  • इन सभी के साथ उन्हें सरकारी आवास, वाहन, स्वास्थ्य सेवाएं और रिटायरमेंट लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में अनुमान है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आई कर्नल सोफिया की मासिक सैलरी लगभग 1.8 लाख रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

कितनी मिलती है विंग कमांडर को सैलरी

  • भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर की सैलरी 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक प्रतिमाह मिलती है।रैंक भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के समकक्ष मानी जाती है। फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर कमोडोर तक के अफसरों को 15500 रुपये प्रतिमाह मिलिट्री सर्विस पे (MSP) भी मिलता है।
  • इसके अलावा वायुसेना में कार्यरत सैनिकों को आर्मी की तरह ही विभिन्न भत्ते जैसे- फ्लाइंग अलाउंस 11,250-17,500 रुपये प्रतिमाह, टेक्निकल अलाउंस 2,500-3,750 रुपये प्रतिमाह, डीए, टीए, एचआरए, हाई ऑल्टिट्यूड भत्ता, स्पेशल फोर्सेज भत्ता और यूनिफॉर्म भत्ता दिया जाता है।