एक पायलट को हर माह कितनी मिलती है सैलरी? जानिए जूनियर से लेकर सीनियर पायलट का पूरा पैकेज!

क्या आप जानते है भारत में एक पायलट को सैलरी कितनी मिलती है, सैलरी के अलावा उन्हें कौन कौन से भत्ते दिए जाते है।रैंक और अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़कर कितनी पहुंच जाती है।नहीं पता, आईए जानते है इन सभी सवालों के जवाब.............

एयर इंडिया भारत की प्रमुख एयरलाइन में से एक हवाई सेवा है, इसका स्वामित्व निजी हाथों में है, लेकिन क्या आप जानते है कि एयर इंडिया में पायलट सैलरी कितनी मिलती है। क्या सैलरी के साथ उन्हें भत्तों का भी लाभ दिया जाता है।

दरअसल, एयर इंडिया में पायलट की सैलरी एक्सपीरियंस , रैंक और फ्लाइट आवर्स है आदि बातों पर निर्भर करती है। इसके अलावा आप किस फ्लाइट के पायलट है जैसे इंटरनेशनल या डोमेस्टिक रूट्स पर सेवा जैसे- एयरक्राफ्ट टाइप (Boeing 787, Airbus A320)।

कितनी मिलती है पायलट को सैलरी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेनिंग के बाद एयर इंडिया के पायलट को लगभग ढाई लाख तक सैलरी मिलती है। वही कैप्‍टन को चार लाख से साढ़े चार लाख रुपये मिलते है। कमांडर की बात करें तो उन्हें हर महीने साढ़े सात लाख रुपये से साढ़े आठ लाख रुपये मिलते है।
  • जिन पायलट्स के पास CPL (Commercial Pilot License) होता है और वो इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस में काम करते हैं, उनकी सैलरी ₹1.5 लाख से ₹6 लाख प्रति माह तक हो सकती है।
  • फ्रेशर पायलट्स (First Officer) की इनकम ₹1.5 से ₹2.5 लाख/माह तक हो सकती है। अनुभव वाले कैप्टन/कमांडर को ₹6 लाख+ तक हर महीने भत्ते मिलते हैं, जिसमें फ्लाइंग अलाउंस, नाइट ड्यूटी और लेओवर पे शामिल होते हैं।इस तरह सैलरी 8 से 10 लाख तक पहुंच जाती है।
  • इंटरनेशनल रूट्स पर कार्यरत कैप्टन बोनस, फ्री/कन्सेशनल एयर टिकट्स खुद के लिए और परिवार के लिए भी मिलती है। इंश्योरेंस और मेडिकल बेनिफिट्स के साथ विदेश में रुकने पर वहां का खर्च।पेंशन और ग्रेच्युटी योजनाएं भी मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार Air India में Boeing 787 उड़ाने वाले एक कैप्टन को औसतन 8 लाख से 10 लाख प्रति माह तक की सैलरी मिलती है। यह वेतन उनके फ्लाइंग ऑवर्स, अनुभव, रैंक और इंटरनेशनल उड़ानों की संख्या पर निर्भर करता है।
  • प्राइवेट पायलट आमतौर पर कॉरपोरेट जेट्स या चार्टर्ड प्लेन्स उड़ाते हैं। इनकी सैलरी ₹1 लाख से ₹4 लाख प्रति माह तक हो सकती है। हालांकि ये पायलट पब्लिक ट्रांसपोर्ट उड़ाने के लिए लाइसेंस प्राप्त नहीं होते है।

वेतन के अलावा मिलते है कई अलाउंस

  • Flying Allowance: महीने में निर्धारित उडान घंटों के आधार पर
  • Wide-body Allowance: कमांडर को ₹75,000 और अन्य पायलटों को ₹25,000।
  • Layover Allowance: रात की वसूली- ₹2,200/₹1,600।
  • Staff-on-duty: 65% फ्लाइंग अलाउंस के बराबर।

इंडियन एयरफोर्स पाॅयलट की सैलरी कितनी है?

  • भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स में अधिकारियों की सैलरी उनकी रैंक के हिसाब से तय होती है।
  • फ्लाइंग ऑफिसर को हर महीने लगभग ₹56,100 से ₹1,10,700 तक वेतन मिलता है।फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की सैलरी ₹61,300 से ₹1,20,900 तक होती है।
  • स्क्वॉड्रन लीडर को ₹69,400 से ₹1,36,900, विंग कमांडर को ₹1,16,700 से ₹2,08,700 और ग्रुप कैप्टन को ₹1,30,600 से ₹2,15,900 रुपये तक वेतन मिलता है।
  • एयर कोमोडोर को ₹1,39,600 से ₹2,17,600, एयर वाइस मार्शल को ₹1,44,200 से ₹2,18,200 और एयर मार्शल को ₹1,82,200 से ₹2,24,100 रुपये तक सैलरी दी जाती है।
  • इसके अलावा, हर अधिकारी को ₹15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे (MSP) के रूप में अलग से दिया जाता है। उन्हें अन्य भत्ते, मेडिकल सुविधा, आवास, और अन्य कई लाभ भी मिलते हैं।
नोट: यह जानकारी विभिन्न स्त्रोतो से जुटाई गई है, जिसमें बदलाव हो सकता है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News