IAS Ankita Choudhary Success Story : देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास करना कोई आसान बात नहीं है,लेकिन बावजूद इसके अपने जस्बें और जूनून से हर साल हजारों की संख्या में परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर कामयाबी की नई इबारत लिखते है। आज हम आपको एक और हरियाणा की आईएएस अफसर अंकिता चौधरी की स्ट्रगल स्टोरी बताने वाले हैं जिन्होंने परीक्षा की तैयारियों के बीच अपनी मां को खो दिया था, लेकिन दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 14वीं रैंक लाकर आईएएस बनी और अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पढ़िए आईएएस अंकिता चौधरी के सक्सेस की कहानी के प्रमुख बिन्दु
- आईएएस अंकिता चौधरी हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम की रहने वाली है। अंकिता के पिता एक चीनी मिल में अकाउंटेंट हैं और मां हाउसवाइफ थी।
- अंकिला ने इंडस पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से केमिस्ट्री से ग्रेजुएशन पूरी की।
- अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और आईआईटी दिल्ली से मास्टर की डिग्री हासिल करने के बाद पूरी तरह से यूपीएससी पर फोकस कर लिया।
- अंकिता बचपन से ही एकाडमिक्स में काफी तेज थीं। वह स्वतंत्र और आत्मनिर्भर रहना पसंद करती थीं।
अंकिता ने साल 2017 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई लेकिन असफल रही, इस दौरान उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया। इस हादसे से अंकिता बुरी तरह टूट गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर पिता के कहने पर प्रयास जारी रखा। - साल 2018 में फिर अंकिता दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई और उन्होंने 14वीं रैंक के साथ आईएएस का सपना साकार किया। अंकिता हमेशा कहती हैं कि सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए किसी भी प्रतियोगी को उत्तर लिखने का अभ्यास करना बेहद जरूरी होता है।
- ईएएस अंकिता चौधरी फिलहाल सोनीपत में एडीसी के पद पर कार्यरत हैं। यूपीएससी परीक्षा में उनका ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था। अंकिता ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उनके करीब 24 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
जानें एक IAS अफसर वेतन-भत्ते और सुविधाएं
- IAS ऑफिसर उच्च श्रेणी के अधिकारी होते हैं, जिन्हें सातवें वेतनमान के तहत सैलरी दी जाती है।एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपए महीने से लेकर 2,25,000 तक होती है।
- सभी भत्ते मिलाकर एक आईएएस अधिकारी को शुरुआती दिनों में कुल 1 लाख रुपये प्रतिमाह से ज्यादा सैलरी मिलती है।
- स्वास्थ, आवास, यात्रा समेत कई तरह की सुविधाओं के लिए पैसा भत्ते के रूप में दिया जाता है। अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं।
- बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी मिलती है।
- पे-बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं।
- आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाती है।पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां सरकारी घर भी दिया जाता है।
- मुफ्त में या फिर अधिक सब्सिडी पर बिजली और टेलिफोनिक सेवाएं मिलती है।





