विदेश से लौटकर की थी UPSC की तैयारी, बुजुर्ग के घर को रोशन कर चर्चाओं में आई, जानें कौन है IPS अनुकृति शर्मा

IPS Anukriti Sharma : बीते दिनों सोशल मीडिया पर  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला के घर को रोशन करती हुई नजर आई थी।उन्होंने ना सिर्फ बुजुर्ग महिला की मदद की बल्कि 3 दिनों के अंदर उनके घर बिजली भी पहुंचा दी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ये मामला बीते हफ्ते का उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है, जहां महिला IPS  अधिकारी अनुकृति शर्मा (Anukriti Sharma) ‘मिशन शक्ति’ के तहत अगौता थाना क्षेत्र के एक गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही थीं,  इसी दौरान नूरजहां नाम की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है, जिसकी वजह से वो गर्मी से परेशान हैं, बस फिर क्या था बुजुर्ग महिला की तकलीफ सुन IPS  ने बिजली विभाग से संपर्क किया और साथी पुलिसकर्मियों के साथ नूरजहां के घर पहुंच गईं।देखते ही देखते नूरजहां के घर में बिजली कनेक्शन हो गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)