Chhatisgarh News : प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आ रहा है। जहाँ एक दवा कारोबारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकयत की। इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 42 लाख रुपए खाते में रोक लगा दी हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि यह मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दवा व्यापारी को एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का ऑफर मिला था। उसमें उसे अधिक मुनाफा देने का वादा कर 83 लाख रुपए निवेश कर दिए। इसके बाद न तो उसे लाभ दिया और न उसके निवेश के पैसे रिटर्न किए। जब उसे ठगी का एहसास हुआ, उसने हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज कराया।
पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी
पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों से 42 लाख रुपए रोक लगा दी। साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों और संदिग्ध लेन-देन को ट्रैक किया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
ऑनलाइन ठगी से रहे सतर्क
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि, वो ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहें। ऑनलाइन निवेश करने से पहले प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच कर लें। उसके बाद ही उसमें निवेश करें। किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ईमेल से सावधान व सतर्क रहें।