लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर शेख सजाद को गृह मंत्रालय ने किया आतंकी घोषित

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार (19 अप्रैल) को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के कमांडरों में से एक शेख सजाद (Sheikh Sajad) को गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) 1967 के तहत आतंकवादी घोषित करार किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैजेट नोटिफिकेशन के जरिए यह ऐलान किया है।

यह भी पढ़े…पुणे से उज्जैन के लिए AC बस में सफर कर रहे माँ-बेटे की संदिग्ध हालातों में मौत- इंदौर में ली आखिरी सांस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”