MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लद्दाख की अनूठी संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध केंद्र, उपराज्यपाल का लेह से बड़ा संदेश

Written by:Mini Pandey
Published:
गुप्ता ने कहा कि छह साल पहले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से यहां व्यापक विकास हुआ है।
लद्दाख की अनूठी संस्कृति और विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध केंद्र, उपराज्यपाल का लेह से बड़ा संदेश

लेह, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बुधवार को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की लद्दाख के लोगों के कल्याण, विशेष रूप से इसकी अनूठी संस्कृति, विरासत और भाषा को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति और पहचान को बनाए रखने के लिए युवाओं को उनकी जड़ों से जोड़े रखना जरूरी है, ताकि वे अपनी समृद्ध इतिहास और विरासत पर गर्व कर सकें।

गुप्ता ने कहा कि छह साल पहले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से यहां व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लद्दाख की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं का अपनी जड़ों से जुड़े रहना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “लद्दाख की समृद्ध संस्कृति और सदियों पुरानी परंपराएं इसकी जीवन रेखा हैं। लद्दाखी युवाओं को उनकी विरासत से जोड़े रखना अत्यंत आवश्यक है।”

छात्रों को अन्य स्थानों पर भेजने की आवश्यकता

उपराज्यपाल ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए लद्दाख के छात्रों को अन्य स्थानों पर भेजने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि वे विभिन्न संस्कृतियों से परिचित हो सकें और भारत की एकता में विविधता का उत्सव मना सकें। इस अवसर पर लद्दाख नोर्स्कल, जो लद्दाख के ऐतिहासिक स्थलों को दस्तावेज करने और विश्लेषण करने की पहल है, और लद्दाख होमस्टे को औपचारिक रूप से शुरू किया गया। साथ ही, 14वें दलाई लामा की 90वीं जयंती पर द मंथ ऑफ कम्पैशन नामक एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया।

अंगुलिमाला की कहानी पर आधारित नाटक 

समारोह में अंगुलिमाला की परिवर्तनकारी कहानी पर आधारित एक नाटक, पारंपरिक वेशभूषा प्रदर्शन, लद्दाख के युवा कलाकारों द्वारा नृत्य, समकालीन गीत और नृत्य, और इंडियन आइडल स्टार का विशेष प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। गुप्ता ने महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक वेन भिक्खु संघसेना को उनके आध्यात्मिक और मानवीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही, विद्वान और लोत्सावा प्रोफेसर लोबजंग त्सेवांग को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और स्वीडन की हेलेना नॉरबर्ग को लद्दाख के लोगों के लिए 50 वर्षों की सेवा के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।