MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

कोलकाता: मेसी के कार्यक्रम में बवाल, आयोजक गिरफ्तार, FIR दर्ज, ममता बनर्जी ने मांगी माफी

मेसी के कार्यक्रम में हुए हंगामे के मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी ने संज्ञान लिया। विशेष जांच समिति गठित की गई है। आयोजक को हिरासत में लिया गया है। टीएमसी ने इस घटना का जिम्मेदार निजी आयोजकों को बताया है। 

कोलकाता में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम (Lionel Messi) में हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होनें फैंस से माफी मांगी है। उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। जिसके बाद कोलकाता पुलिस  भी एक्शन में है। अतिरिक्त डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया है। एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑर्गनाइजर का नाम सतद्रु दत्ता है। जांच जारी है। इसके अलावा यह मामला अब राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है।

सीएम ममता बनर्जी के आदेश पर जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग सदस्य होंगे। समिति इस घटना की विस्तृत जांच करेगी और इस घटना के इसके पीछे जिम्मेदार कौन है यह तय करेगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय के सिफारिश भी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “साल्ट लेक स्टेडियम में हुए मिसमैनेजमेंट से मैं काफी परेशान और हैरान हूं। हजारों स्पोर्ट्स लवर और फैंस एक साथ पसंदीदा फुटबॉलर मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं स्टेडियम जा रही थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए स्पोर्ट्स लवर और उनके फैन से दिल से माफी मांगती हूं।”

TMC ने कहा- बंगाल को बदनाम करने की कोशिश 

इस मामले के बाद राज्य में राजनीतिक संग्राम भी शुरू हो चुका है। टीएमसी, बीजेपी और कॉंग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ऑल इंडिया तृणमूल कॉंग्रेस ने इस मामले में प्राइवेट आयोजकों को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि ऑन- ग्राउंड व्यवस्था, टिकट और  भीड़ की पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। राज्य सरकार ने जरूरी अनुमतियां दी थी। यह दुर्घटना आयोजन को प्रबंधन का परिणाम है। अब तक सॉल्ट लेक स्टेडियम FIFA-लेवल जैसे कार्यक्रम की भी सफलतापूर्वक  मेजबानी कर चुका है। पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी ने कहा- राज्य सरकार भ्रष्ट 

बीजेपी सांसद राजू बिस्ट ने भ्रष्टाचार की आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, “इस घटना से पश्चिम बंगाल की छवि खराब हुई है। इससे सरकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को उजागर हुआ है। मेसी को लाकर टीएमसी वोट मांगना चाहती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जनता वोट नहीं देगी। वहीं मेसी भी निराश हो गए।”

वहीं कॉंग्रेस सांसद ने, “पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि, “सरकार का प्रशासनिक ढांचा गिर चुका है। सरकार पर इसपर अब कोई नियंत्रण नहीं है। आज दुनिया भर में बंगाल की जो छवि खराब हुई है। सरकार और खेल मंत्रालय को इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए।”