Lockdown 5.0 की तैयारी, जाने कहां मिलेगी छूट और कहां रहेगी सख्ती!

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना का कहर जारी है, आंकड़ों में आए दिन इजाफा हो रहा है और लॉकडाउन 4.0 खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचा है ऐसे में सबके मन में एक सवाल है क्या लॉकडाउन 5.0 भी लागू होगा और इसमें क्या क्या छूट मिलेगी। माना जा रहा है कि रविवार तक इन सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे। सरकार राज्यों से चर्चा कर Lockdown 5.0 की गाइडलाइन जारी करेगी। कहा जा रहा है कि सरकार पांचवे चरण में सबसे ज्यादा फोकस हॉटस्पॉट वाले शहरों या इलाकों पर करेगी।सुत्रों की माने तो यह दो हफ्ते का हो सकता है।

दरअसल, बीते दिनों कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की है और देश के सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित 13 शहर जिसमें मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तेरूवल्लुर शामिल है, में लॉकडाउन-5 के बढाने के संकेत दे दिए थे। ऐसे में साफ हो गया है कि सरकार लॉकडाउन का पांचवा फेज बढाने की तैयारी में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News