देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जल्द जारी होंगी नई गाइडलाइन

नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने देश में लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए 31 मई तक करने का फैसला किया है| लॉकडाउन के दो चरण पहले ही पूरे हो चुके हैं| रविवार को तीसरे चरण (lockdown 3.0) का भी आखिरी दिन है। सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी NDMA ने केंद्र और राज्य सरकारों को चिट्‌ठी लिखकर इसे 14 दिन के लिए बढ़ाने को कहा। आज रात 9 बजे कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन का चौथा चरण कैसा होगा, इसकी गाइडलाइन किसी भी वक्त जारी हो सकती है|

4 से 17 मई तक चालू लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट और रियायतें दी गईं थी| अब सबकी नजर नई गाइडलाइन पर है लॉकडाउन के चौथे चरण की औपचारिक घोषणा से पहले ही तीन राज्‍य पंजाब, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु अपने यहां 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला ले चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News