MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Lok Sabha Election 2024: सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM Modi, बोले आज बहुत गुस्से में हूँ, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
पीएम मोदी ने कहा - साथियों मेरा सवाल है, क्या हमारे देश में ये शहजादे..मैं आज बहुत गुस्से में हूँ क्योंकि मुझे कोई गाली दी गुस्सा नहीं आता, मैं सहन कर लेता हूँ लेकिन आज शहजादे के फिलोस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है,
Lok Sabha Election 2024: सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM Modi, बोले आज बहुत गुस्से में हूँ, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के नए विवादित बयान ने देश में फिर सियासी भूचाल ला दिया है और भाजपा को फिर कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका दे दिया है, सैम पित्रोदा के भारत के लोगों को रंग के आधार पर बाँटने वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया है।

तेलंगाना में प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया, पित्रोदा के बयान पर मोदी बहुत गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने खुद ये कहा भी, उधर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी पित्रोदा के बयान को कांग्रेस की देश तोड़ने वाली सोच बताया।

पित्रोदा के बयान पर बोले मोदी, देशवासियों का अपमान कतई सहन नहीं करूँगा  

रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा – साथियों मेरा सवाल है, क्या हमारे देश में ये शहजादे..मैं आज बहुत गुस्से में हूँ क्योंकि मुझे कोई गाली दी गुस्सा नहीं आता, मैं सहन कर लेता हूँ लेकिन आज शहजादे के फिलोस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है, कोई मुझे बताइए कि क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी? चमड़ी के रंग के खेल की इजाजत शहजादे को किसने दी है? संविधान सर पर लेकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं, शहजादे आपको जवाब देना  पड़ेगा, चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई नहीं करेगा।