मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात, अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

Atul Saxena
Published on -
Lok Sabha Elections 2024, Mayawati's announcement

Lok Sabha Elections 2024, Mayawati’s announcement : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल होने की अटकलों के बीच आज अपने जन्मदिन पर मायावती के एक बड़ा ऐलान कर दिया, उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मेरे संन्यास लेने की ख़बरें फर्जी हैं, मैं अंतिम साँस तक बसपा को मजबूत करती रहूंगी, उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं।

ना NDA ना I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होंगी मायावती  

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी NDA और INDIA दोनों गठबंधन में से किसी में भी शामिल नहीं होंगी, वजह बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गठबंधन में वोट ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि हमारा वोट उनके खाते में चला जाता है। उन्होंने कहा कि  2007 की तरह ही हमारी पार्टी लोकसभा में बेहतर परिणाम देगी, हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है और हम एक अच्छा सन्देश देने में सफल होंगे।

संन्यास की खबरों को मायावती ने फर्जी बताया  

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मेरी राजनीति की ख़बरें फर्जी हैं, मैं अपनी अंतिम साँस तक बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करती रहूंगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि आकाश को उत्तराधिकारी बनाये जाने के बाद से ही विरोधी तरह की फर्जी ख़बरें उड़ा रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं हैं।

अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया 

गठबंधन में शामिल होने की बात को सपष्ट करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव से पहले ना तो किसी के साथ गठबंधन करेगी और न किसी गठबंधन में शामिल होगी, चुनाव परिणाम के बाद उचित भागीदारी मिलने के बाद फैसला लिया जायेगा, लेकिन समर्थन मुफ्त में नहीं दिया जायेगा। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन इंडिया को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बसपा के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया, मायावती ने कहा कि अखिलेश गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, बसपा के लोगों को उनसे सतर्क रहना होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News