Wed, Dec 24, 2025

गोवा में भीड़ के बीच गाते Lucky Ali का वीडियो Viral, गाया ‘O Sanam’ सॉन्ग, देखें वीडियो

Written by:Gaurav Sharma
Published:
गोवा में भीड़ के बीच गाते Lucky Ali का वीडियो Viral, गाया ‘O Sanam’ सॉन्ग, देखें वीडियो

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) के जरीए आम लोग अपनी प्रतिभाओं (Talent) से लगातार फेमस (famous) हो रहे है। लेकिन इस बार बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोशल मीडिया के जरिए ट्रेंड कर रहे है। जी हां हम बात कर रहे हैं, जाने-माने गायक लकी अली (lucky Ali) की, जो एक लंबे समय से बॉलीवुड (Bollywood) से गायब दिख रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही उनका लोगों के बीच एक गाने का वीडिया वायरल (Video Viral) हुआ था। इस बार भी लकी अली (Lucky Ali) गोवा (Goa) में लोगों के बीच बैठकर गाना गाते नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक समय था जब लकी अली का इंडियन म्यूजिक काफी पसंद किया जाता था, हालांकि वह लंबे समय से नहीं दिखे, लेकिन कुछ समय पहले ही उनका एक गाने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें वे काफी उम्र के लग रहे थे। जिससे उनको पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसी कड़ी में एक बार फिर उनका ‘ओ सनम’ सॉन्ग सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

गाते वक्त रुके लकी अली, तो फैन्स ने पूरा किया लाइन

सिंगर लकी अली द्वारा गोवा में लोगों के बीच गाए गाने का नफीसा अली सोढ़ी ने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लकी अली भीड़ से घिरे हुए है और ओ सनम सॉन्ग गा रहे है। जहां मौजूद फैंस उनका लगातार वीडियो बनाते दिख रहे है। इस दौरान लकी अली एक लाइन ‘मर भी गए तो…’ कहकर बीच में रही रूक गए, जिसे वहां मौजूद लोगों ने पूरा करते हुए कहा ‘भूल ना जाना’।

https://twitter.com/nafisaaliindia/status/1337745853558079488

 

बॉलीवुड को दिए है काफी हिट सॉन्ग

गौरतलब है कि लकी अली दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे है। जो सिनेमा जगत में गाने के अलावा लिरिसिस्ट और म्यूजिशन भी रहे है। बता दें कि लकी अली बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दे चुके है।