Richest village in India : भारत अपने साथ बहुत ज्यादा गौरवसाली इतिहास समेटे हुए हैं। हर शहर, हर गांव में देखने को बहुत कुछ मिलता है। हर जगह की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। कुछ जगह पहनावे के लिए, कुछ बोली के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है, तो कुछ धार्मिक स्थलों के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध है।
हर गांव, हर शहर की अपनी अलग-अलग विशेषता होती है। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत का सबसे अमीर गांव माना जाता है। यहां हर कोई काफी ज्यादा पैसे वाला है।
इस राज्य में है स्थित
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल, हम गुजरात के पश्चिम में इलाके में स्थित माधापार गांव की बात कर रहे हैं, जो कि भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है। इसकी आबादी 32,000 है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने यहां बैंकों में 7000 करोड रुपए की फिक्स्ड डिपोजिट करवाई है, यह आंकड़ें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है। यह अपने आप में बहुत बड़ी रकम है। अमूमन ऐसी रकम अरबपतियों के पास ही मिलती है।
हर घर में लाखों की संपत्ति
यह गांव कच्छ जिले में स्थित है, जो की काफी ज्यादा विरासत अपने साथ समेटे हुए हैं। यहां पर पटेल समुदाय का विशेष योगदान है। आपको यहां पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी, जिनमें पक्की और अच्छी सड़क, वाटर सप्लाई, सैनिटेशन सिस्टम, स्कूल, हेल्थ केयर जैसी सारी बेसिक नीड्स लोगों को मिलती हैं। इसके अलावा, इस गांव में बहुत सारे ऐसे प्लेस है जहां लोग एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। इसलिए यह बाकी सभी गांवों से इसे अलग बनाती है।
गांव में है 17 बैंक की ब्रांच
यहां पर बैंक के हर एक बैंक के ब्रांच मिलेंगे। इस गांव में कुल 17 बैंक है। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि गांव में लोगों द्वारा इतनी की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर उनके इनकम भी काफी ज्यादा रहती होगी। तो हम आपको बता दें कि इस गांव में पैसे कमाने का सबसे बड़ा सोर्स नॉन रेजिस्टेंस इंडिया (NRI) है। यहां के लगभग 1200 परिवार अफ्रीकी देशों में बस गए हैं। इसके बावजूद, इन्होंने भारत से रिश्ता नहीं तोड़ा है और वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपने लोकल बैंक में जमा करवाते हैं। इसके अलावा, खेती भी की जाती है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।