Madhya Pradesh Bhawan : मध्य प्रदेश सरकार का दिल्ली में सभी सुविधाओं से लेस “मध्य प्रदेश भवन” अब बनकर तैयार हो चुका है। ये भवन कई मायनों में खास है। आज शाम 6:30 इस भवन का लोकार्पण किया जाएगा। जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा होगा। इसमें कई नेता, मंत्री, संसद और विधायक के साथ कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। बात करें मध्यप्रदेश भवन की तो ये डेढ़ एकड़ की जमीन पर बना कर तैयार किया गया है। इसको बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
ये हैं Madhya Pradesh Bhawan की खासियत –
मध्यप्रदेश भवन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। इस भवन में 6 मंजिल बना कर तैयार की गई है। खास बात ये है कि ये भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। इसमें 104 कमरे बनाए गए है। वहीं एक बड़ा हॉल बना कर तैयार किया गया है। इस भवन को आगे के कई सालों को देखते हुए तैयार किया गया है। खास ये है कि इसमें जो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाया गया है वो बेहद खास और बड़ा है। इसमें एक साथ 45 लोगों बैठ सकेंगे।
इसके अलावा 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआइपी कमरे बनाए गए हैं। इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है कि जो भी मेहमान यहां आएगा उसको सभी सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही ठहरने के लिए भी सुविधा से भरपूर रूम उपलब्ध करवाए जाएंगे।
वहीं एक ऑडिटोरियम भी इसमें बनाया गया है जिसमें एक साथ 250 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं वीआइपी लाउंज और डाइनिंग रूम भी बनाया गया है। इसमें भी एक साथ 35 लोग बैठ सकेंगे वहीं डायनिंग हॉल में 80 लोग बैठ सकेंगे। इससे भवन में आन वाले दूसरे राज्य के लोग प्रदेश को जान सकेंगे। भवन की वास्तुकला भी देखने लायक है। इसको धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और पुरानी परंपरा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।