मध्य प्रदेश : कोरोना मामलों में फिर उछाल, इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा केस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में चौथी लहर की अटकलों के बीच अब कोरोना ने प्रदेश में भी डरना शुरू कर दिया है। राज्य में पिछले 4 दिनों से 40 से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे है। राजधानी भोपाल और इंदौर से सबसे ज्यादा केस सामने आए है।

पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए, जिससें एक्टिव केस बढ़कर कुल 248 हो गए हैं, जिसमें से इनमें सबसे ज्यादा 58 एक्टिव केस इंदौर में हैं वहीं भोपाल में 51 हैं। इसके अलावा रायसेन में 28, होशंगाबाद में 13, गुना में 11, उज्जैन में 9, ग्वालियर-जबलपुर में 8, मुरैना में 7, बैतूल में 6, मंडला-सीहोर में 5-5, डिंडौरी-कटनी में 4-4, दतिया, बालाघाट, हरदा, निवाड़ी, राजगढ़, शिवपुरी में तीन-तीन, आगर, धार, खरगोन, नरसिंहपुर, नीमच में दो-दो और बुरहानपुर, छतरपुर और सागर में एक-एक एक्टिव केस हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj