भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में चौथी लहर की अटकलों के बीच अब कोरोना ने प्रदेश में भी डरना शुरू कर दिया है। राज्य में पिछले 4 दिनों से 40 से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे है। राजधानी भोपाल और इंदौर से सबसे ज्यादा केस सामने आए है।
पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए, जिससें एक्टिव केस बढ़कर कुल 248 हो गए हैं, जिसमें से इनमें सबसे ज्यादा 58 एक्टिव केस इंदौर में हैं वहीं भोपाल में 51 हैं। इसके अलावा रायसेन में 28, होशंगाबाद में 13, गुना में 11, उज्जैन में 9, ग्वालियर-जबलपुर में 8, मुरैना में 7, बैतूल में 6, मंडला-सीहोर में 5-5, डिंडौरी-कटनी में 4-4, दतिया, बालाघाट, हरदा, निवाड़ी, राजगढ़, शिवपुरी में तीन-तीन, आगर, धार, खरगोन, नरसिंहपुर, नीमच में दो-दो और बुरहानपुर, छतरपुर और सागर में एक-एक एक्टिव केस हैं।
आपको बता दे, प्रदेश ही नहीं बल्की पूरे देश में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे है। रविवार को देश से कुल 4270 केस सामने आए थे, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा था। उधर, यूरोपियन देशों में फैलने के बाद अब मंकीपॉक्स ने शायद देश में दस्तक दे दी है। रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक 5 साल की बच्ची के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है।