Maharashtra Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब ट्रेन हादसा हो गया। जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर कूदना शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे बड़ा हादसा हो गया है।
घायलों का इलाज जारी
जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी की जानकारी के मुताबिक, अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
सीपीआरओ ने दी जानकारी
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में घटना हुई है। 8 एंबुलेंस भेजी गई है।
उड़ी आग लगने की अफवाह और अफरा तफरी में खत्म हो गईं 10 से ज्यादा जिंदगियां #jalgaon #pushpakexpress #TRAIN #Accident #karnatal pic.twitter.com/HR7E7UbrzF
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 22, 2025
CM फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। फिलहाल, मौके पर मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हुए हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है।
जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरानजीक एका अत्यंत दुर्दैवी घटनेत काही लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय वेदनादायी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
माझे सहकारी मंत्री गिरीश महाजन तसेच पोलिस अधीक्षक हे घटनास्थळी पोहोचले असून, जिल्हाधिकारी काही वेळात तेथे पोहोचत आहेत. संपूर्ण…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 22, 2025
CM योगी ने किया शोक व्यक्त
इधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी दुख व्यक्त कर घायलों को चिकित्सा के आदेश दिए हैं। साथ ही यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath expresses grief over the Pushpak train accident. He has ordered adequate medical treatment for the injured, also condoled the demise of passengers: Uttar Pradesh CMO
(File photo) https://t.co/TZTt28eWpl pic.twitter.com/Zx2adqo3uV
— ANI (@ANI) January 22, 2025