दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में बड़ा एक्शन लिया गया है। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) की सदस्यता रद्द कर दी है। धमाके की साजिश से जुड़े कुछ आरोपी उसी यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में काम करते थे। जिसके बाद जांच एजेंसिया लगातार विश्वविद्यालय पर कड़ी नजर बनाए हुई थीं।
बता दें कि जांच में पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाले तीन आरोपियों- डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल और डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया था। ये सभी उस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। इसके बाद से ही यह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़ा मेडिकल कॉलेज चर्चा में हैं। वहीं गुरुवार को AIU ने विश्वविद्यालय पर बड़ा एक्शन लिया है। AIU ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी है। हालांकि इसके पीछे का कारण यूनिवर्सिटी की स्थिति अच्छी नहीं होना बताया गया है।
AIU ने आदेश जारी करते हुए क्या कहा?
AIU ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह सूचित किया जाता है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के उपनियमों के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को तब तक सदस्य माना जाएगा जब तक वे अच्छी स्थिति में रहते हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह संज्ञान में आया है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा, अच्छी स्थिति में प्रतीत नहीं होता है। अल-फलाह विश्वविद्यालय को दी गई AIU की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है।





