IRCTC Thailand Tour : आप घूमने के शौक़ीन हैं और कहीं विदेश की सैर पर जाना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको एक बढ़िया टूर का सुझाव दे रहे हैं इस टूर में आप विश्व प्रसिद्द टूरिस्ट स्पॉट थाईलैंड की सैर कर सकेंगे, थाईलैंड की खूबसूरती और यहाँ के प्राकृतिक नज़ारे आपको आकर्षित करेंगे।
IRCTC Thailand Tour के लिए 13 दिसंबर को उड़ान भरेगा हवाई जहाज
आईआरसीटीसी थाईलैंड का एक शानदार टूर ऑप्शन लेकर आया है इसमें आप पटाया और बैंकॉक की खूबसूरती को नजदीक से देख पाएंगे, इस टूर के लिए पर्यटकों के लेकर हैदराबाद से हवाई जहाज 13 दिसंबर को उड़ान भरेगा, यदि आप भी थाईलैंड घूमना चाहते है जल्दी से अपनी टिकट बुक करा लीजिये।
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए नहीं देना होगा अलग से पैसा
Treasures of Thailand नाम का ये टूर 3 रात 4 दिन का है हवाई जहाज में 28 यात्रियों के लिए जगह है टिकट का रिजर्वेशन पहले जो बुक करा लेगा उसकी सीट कन्फर्म हो जायेगा खास बात ये है इस टूर में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की चिंता करने की जरुरत नहीं है ये पैकेज के साथ ही शामिल है यानि आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।
Treasures of Thailand टूर के लिए इतना देना होगा किराया
IRCTC थाईलैंड टूर के लिए किराया भी निर्धारित कर दिया गया है, यदि एक सिंगल व्यक्ति टूर पर जाता है तो उसे 65,180/- रुपये का टिकट खरीदना होगा और यदि दो व्यक्ति या फिर तीन व्यक्ति एक साथ टिकट बुक कराते हैं तो उनका किराया 55,610/- प्रति व्यक्ति होगा, बच्चों का किराया लग से लगेगा।
Are you ready for a winter break of a lifetime?
Join us in exploring the Treasures of #Thailand Ex. #Hyderabad (SHO12) starting on 13-12-2023.
Book now on https://t.co/d6q4GLJMha#Travel #explore #Booking pic.twitter.com/R2Ig9U0UXG
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 21, 2023