कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टीवी पर अत्यधिक उपस्थिति और मणिपुर संकट जैसे महत्वपूर्ण घरेलू मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। खड़गे ने मोदी की लगातार मीडिया उपस्थिति की आलोचना करते हुए कहा, “मोदी हर दिन टीवी पर दिखते हैं, ऐसा कोई दिन नहीं जब वे स्क्रीन पर न हों। सरकारी चैनल दूरदर्शन होने के बावजूद पहले किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह टीवी पर प्रचार नहीं किया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी संविधान की हत्या कर रहे हैं और बीजेपी-आरएसएस इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी।
मैसूर में कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, “मोदी संविधान के कारण ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने लेकिन आज वे उसी संविधान को नष्ट कर रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता ने बीजेपी को संविधान बदलने की अनुमति दी तो लोगों के अधिकार छिन जाएंगे। खड़गे ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा पर भी सवाल उठाए जहां बलात्कार, सांप्रदायिक हिंसा और जातीय संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो बीजेपी की राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इस दिशा में कोई कदम उठाया है।
मोदी 42 देशों की यात्रा कर चुके
खड़गे ने प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा न करने पर तंज कसते हुए कहा, “मोदी 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं लेकिन अपने ही देश के महत्वपूर्ण क्षेत्र मणिपुर नहीं गए। क्या वे वहां जाने से डरते हैं?” उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल ने न केवल मणिपुर का दौरा किया बल्कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण भी वहीं से शुरू किया। खड़गे ने कहा कि जब देश में लोग मर रहे हैं तब भी मोदी विदेश यात्राएं कर रहे हैं।
‘धन कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित‘
पीएम मोदी के दावे कि भारत समानता के मामले में शीर्ष देशों में है, पर खड़गे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीबी बढ़ रही है और धन कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित हो रहा है। खड़गे ने सवाल उठाया, “मोदी और गडकरी में से कौन सही है? किस पर विश्वास करें?” उन्होंने मोदी की गारंटी को झूठ का पर्याय बताते हुए उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।





